CharkhiDadri News : पीडि़तों एवं फरियादियों के लिए वरदान साबित हो रही है पुलिस की डायल 112 सेवा

0
82
Police's Dial 112 service is proving to be a boon for victims and complainants
जिले में ईआरवी पर तैनात पुलिस की टीम।
  • महिलाएं डायल 112 के जरिए जुडक़र रहेंगी सुरक्षित: एसपी
  • सेवा, सुरक्षा व सहयोग का नारा भी हो रहा सार्थक, महज कुछ मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच कर पीडि़त लोगों को पहुंचा रही मदद

(CharkhiDadri News) चरखी दादरी। एसपी अर्ष वर्मा ने पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि डायल 112 पुलिस सेवा, पीडि़त व्यक्तियों तथा फरियादियों के लिए वरदान साबित हो रही है तथा जिले भर में आमजन का पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि डायल 112 के संबंध में पुलिस की ओर से आमजन को जागरूक किया जा रहा है जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। जब भी कोई नागरिक अपने आपको असहाय एवं असुरक्षित महसूस करता है तो वह तुरंत डायल 112 पर जब भी कॉल करता है तो पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचती है, जिसकी वजह से पीडि़त व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है।

अब सुरक्षित रहेंगी महिलाएं

एसपी ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षित माहौल देना पुलिस की पहली प्राथमिकता है, इसलिए जिला चरखी दादरी पुलिस द्वारा महिलाओं को डायल 112 से जोडक़र उनकी यात्रा को सुरक्षित करने के लिए जिला पुलिस लगातार प्रयासरत है। महिलांए यात्रा के दौरान अपने फोन में 112 इंडिया एप डाउनलोड करें, इमरजेंसी स्थिति में अलर्ट से तुरन्त सहायता मिलेगी। इसके अतिरिक्त अपने आप को असुरक्षित महसूस करने पर डायल 112 पर कॉल करें। हरियाणा पुलिस की ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा महिलाओं को डायल 112 से जोडक़र यात्रा को अधिक सुरक्षित करने में सक्षम बनाएगी।

एसपी अर्ष वर्मा ने कहा कि सेवा, सुरक्षा और सहयोग पुलिस का परम दायित्व है तथा आम आदमी के जान एवं माल की सुरक्षा करना पुलिस की अहम जिम्मेदारी है। डायल 112 प्रोजेक्ट के तहत दादरी जिले में तैनात किए गए इमरजेंसी रेस्पांस व्हीकल, ईआरवी काल प्राप्त होने के महज कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों की मदद कर रही है। सडक़ दुर्घटना, झगड़ा, चोरी, महिलाओं के विरूद्ध अपराध, बच्चों से संबंधित अपराध आदि किसी भी प्रकार की घटना हो, सूचना मिलते ही ईआरवी तुरंत मौके पर पहुंच कर लोगों की जान भी बचा रही है।

इससे पुलिस का सेवा, सुरक्षा व सहयोग का नारा भी सार्थक हो रहा है। उन्होंने बताया कि साल 2024 में 10 महीने के दौरान दादरी जिले में ईआरवी के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम में 19968 काल प्राप्त हो चुकी हैं। काल प्राप्त होते ही डायल 112 पर तैनात कर्मचारियों ने चंद मिनटों में मौके पर पहुंच कर शिकायतों का निपटान किया। वहीं दुर्घटना में घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचा कर उनका जीवन बचाया।

इस साल डायल 112 के तहत दादरी जिले में प्राप्त हुई कॉल का विवरण

कॉल प्राप्त हुई जनवरी 1090, फरवरी 1193, मार्च 1618,अप्रैल 1783,, मई 2002, जून 1960, जुलाई 2982 , अगस्त 3344, सितम्बर 1891, अक्टुबर 2105

जिले में तैनात हैं 10 ईआरवी

प्रदेश सरकार की डायल 112 योजना के तहत हर थाना क्षेत्र के अनुसार 2 ईआरवी तैनात की गई हैं। इसी कड़ी में दादरी के सिटी पुलिस स्टेशन, सदर थाना, बौंद कलां थाना, झोझू कलां थाना व बाढड़ा थाने में भी 2-2 ईआरवी तैनात हैं। ऐसे में जिले में 10 ईआरवी लोगों की मदद के लिए तैयार रहती हैं।

झूठी सूचना न दें: एसपी

इस बारे में अर्ष वर्मा का कहना है कि किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 पर काल कर पुलिस की मदद ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि डायल 112 के तहत तैनात ईआरवी काल प्राप्त होने के महज कुछ मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच कर पीडि़त लोगों को मदद पहुंचा रही है। एसपी ने कहा कि डायल 112 पर किसी भी प्रकार की झूठी सूचना न दें ताकि पीडि़त व्यक्ति को शीघ्र न्याय मिले जिससे आम आदमी में सुरक्षा की भावना पैदा होगी और समाज में पुलिस की एक बेहतर छवि नजर आए।

 

यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : महिला आयोग की चेयरमैन रेणु भाटिया का युवाओं को संदेश, मोबाइल और प्रेम संबंधों से बनाएं दूरी