CharkhiDadri News : पुलिस ने आम नागरिकों को साइबर अपराधों के प्रति किया जागरुक

0
114
Police made common people aware about cyber crimes
साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरुक करती पुलिस टीम।

(CharkhiDadri News) चरखी दादरी। साइबर क्राइम थाना चरखी दादरी की पुलिस टीम ने आज बुधवार को बस स्टैण्ड झोझु कलां व गांव बादल में साइबर क्राईम को रोकने के संबंध में साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान टीम ने आम नागरिकों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी।

जागरुकता की कमी के कारण और लालच वश हम सब अपराधियों का शिकार हो जाते हैं

सेमिनार में स.उ.नि. संजीत ने आम नागरिकों को साइबर अपराध से बचने के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि अपना आधार नंबर व अन्य जरुरी ओटीपी किसी को भी नहीं बताना चाहिए। जागरुकता की कमी के कारण और लालच वश हम सब अपराधियों का शिकार हो जाते हैं। आम नागरिकों को बताया गया कि फोन के माध्यम से किसी भी प्रकार का स्क्रीन शेयरिंग डाउनलोड न करें।

बैंक या अन्य किसी भी सेवा प्रदाता का, कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर संबंधित बैंक सेवा प्रदाता या अन्य कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्राप्त करें। फेसबुक, व्हाटसएप या किसी अन्य मैसेंजर पर किसी भी परिचित या मित्र द्वारा हो रही रुपयों की मांग को बिना कंफर्म किये पूरी न करें। उन्होने साइबर स्टाकिंग, फेक अकाउंटस, सेक्सटोर्शन, हनी ट्रैप चाइनीज लोन एप आदि साइबर क्राइम की जानकारी देकर उनसे बचाव कर खुद को सुरक्षित रखने के उपाय बताए।

उन्होने बताया कि हैकर्स जानी मानी कंपनियों की इंटरनेट एकाउंट से मिलती जुलती एकाउंट बनाते हैं और जल्दबाजी में उस पर ध्यान न देते हुए आई हुई लिंक पर क्लिक कर देते हैं। उनके फोन में मौजूद पूरा डेटा उन तक पहुंच जाता है और वह लोग साइबर ठगी व धोखाधडी और ब्लैकमेलिंग के शिकार हो जाते हैं। साइबर थाना की टीम ने इससे बचाव के लिए आम नागरिकों से ई मेल आइडी पासवर्ड व सोशल एकाउंट पासवर्ड पर टू स्टेप सिक्योरिटी लगाने के अलाव पासवर्ड के रुप में जन्म तिथि व फोन नंबर आदि ना डालने की बात कही।

 

 

ये भी पढ़ें : CharkhiDadri News : शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरूक कर रही है स्वीप टीम