CharkhiDadri News : पुलिस ने 31 ग्राम चिट्टा(हिरोईन) के साथ युवक को किया गिरफ्तार

0
110
Police arrested a young man with 31 gram Chitta (heroine)
पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक।

(CharkhiDadri News) चरखी दादरी। पुलिस चौकी इमलोटा की टीम ने नशीले पदार्थ सहित एक नौजवान युवक को ििगरफ्तार कर उसके पास से 31 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एएसआई सन्दीप सिहं प्रभारी पुलिस चौकी इमलोटा की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस नाका इमलोटा मौजुद थे। पुलिस टीम को सुचना प्राप्त हुई कि एक नौजवान युवक हरियाणा रोडवेज की बस में दिल्ली से नशीला पदार्थ लेकर झज्जर होते हुए गाँव इमलोटा आ रहा है। अगर तुरन्त रैड की जावे तो नशीले पदार्थ सहित काबु आ सकता है।

सुचना की महत्वता को देखते हुए पुलिस टीम गाँव इमलोटा बस अडडा पर पहुंची। थोडी देर में एक बस इमलोटा बस स्टैण्ड पर आकर रुकी, बस से एक नौजवान युवक उतरा। जिसको पुलिस टीम ने साथी कर्मचारियों की सहायता से नशीले पदार्थ सहित काबु किया। आरोपी की पहचान सुमित पुत्र पृथ्वी सिहँ वासी बिरोहड जिला झज्जर के रुप में हुई । पुलिस टीम द्वारा आरोपी से 31 ग्राम चिट्टा(हिरोईन) बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर दादरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई अमल में लाई गई।

 

 

यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : खोए हुए मोबाइल पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे खिले