Charkhidadri News : समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का प्रमुखता से हो रहा निपटारा

0
62
Charkhidadri News : समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का प्रमुखता से हो रहा निपटारा
समाधान शिविर में समस्या सुनते एसडीएम नवीन कुमार।

(Charkhidadri News) चरखी दादरी। नागरिकों की निपटारे के समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर काफी कारगर सिद्ध हो रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए समाधान शिविर से शिकायतकर्ताओं का विश्वास शासन-प्रशासन के प्रति बढ़ रहा है। समाधान शिविर में विभिन्न विभागीय सेवाओं से जुड़ी शिकायतों का एक ओर जहां मौके पर ही निवारण किया जा रहा है।

विभिन्न प्रकार की समस्याएं गंभीरता से सुनी जा रही

समाधान शिविर में विशेष तौर पर फैमिली आईडी में आय ठीक करवाने, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विदुर पेंशन, दिव्यांग पेंशन, स्वामित्व रजिस्ट्री, बिजली, पानी, पीपीपी में त्रुटियों को दुरुस्त करने सहित विभिन्न प्रकार की समस्याएं गंभीरता से सुनी जा रही हैं। प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला में आयोजित हो रहे समाधान शिविरों में त्वरित समाधान होने से लोग हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की कार्यशैली की सराहना करते हुए सरकार व जिला प्रशासन का आभार जता रहे हैं।

मंगलवार को आयोजित समाधान शिविर में शिकायतों की सुनवाई करते हुए उच्च अधिकारियों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आने वाली वृद्ध महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की समस्याओं को विशेष तवज्जो देते हुए निपटाएं।

इस बात का ध्यान रखें कि लोगों को शिकायतों व समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। शिविर में आने वाली प्रत्येक शिकायत पर कार्यवाही हो और निर्धारित समय अवधी में रिपोर्ट भी भेजी जाए।

यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : 16 दिन बाद अतिरिक्त सर्कल के गांवों का काम शुरु, जिले के 60 गांवों के आमजन को मिली राहत