(Charkhi Dadri) चरखी दादरी। कोई भी अधिकारी शिकायत से संबंधित कागज लेकर देरी न करे। समाधान शिविर में आने वाली प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उस पर समय सीमा में कार्रवाई करें। अगर कोई योजना से संबंधित मामला है या न्यायालय में कोई केस लंबित है, तो उसकी रिपोर्ट भी तुरंत बनाकर भेजें। शिकायतों को लंबित रखने के मामले को किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा।
गंभीरता के साथ इन शिकायतों का समाधान किया जाए
उपायुक्त मनदीप कौर ने समाधान शिविर के 13वें लोगों की शिकायत सुनने के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से लोगों की शिकायतों के शीघ्रता से समाधान के लिए नई व्यवस्था की गई है और इसको लेकर सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि गंभीरता के साथ इन शिकायतों का समाधान किया जाए ऐसे में कोई भी अधिकारी उनके पास भेजी जाने वाली शिकायत को निर्धारित समय से ज्यादा अपने पास न रखें और साथ ही सुनिश्चित करें कि शीघ्रता से शिकायतों का समाधान हो। अगर कोई शिकायत ऐसी है जोकी योजना से संबंधित है या फिर उसको लेकर न्यायालय में केस चल रहा है तो उसकी एक्शन टेकन रिपोर्ट भी तुरंत उपलब्ध करवाई जाए। उपायुक्तने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी तक समाधान शिविर में आई सभी शिकायतों पर शुक्रवार शाम तक कार्रवाई जरूर हो।
शिविर में विकास कार्यों के बारे में सरपंचों की ओर से रखी गई शिकायत पर उपायुक्त ने बताया कि सरकार के निर्णय के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न एजेंसियों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित ग्राम पंचायत से प्रस्ताव लिया जाएगा। साथ ही पंचायत कार्य की निगरानी भी कर सकेगी और पंचायत से इस कार्य की सहमति भी ली जाएगी। यही नहीं संबंधित ठेकेदार की पेमेंट करने से पहले पंचायत से एनओसी भी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि सरपंच और पंचों का रुका हुआ मानदेय जल्द मिलेगा।
लगातार समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है आयोजन
दादरी में जिला और उपमंडल बाढड़ा में लगातार समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और इन शिविरों में आने वाले लोगों को काफी राहत भी मिल रही है। लोगों की मौके पर ही विभिन्न श्रेणियों की पेंशन बन रही है। बिजली से संबंधित शिकायतों के तहत नए कनैक्शन मिल रहे हैं। यही नहीं पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता देने के लिए भी कार्यवाही की जा रही है। शिविर में अधिकतर शिकायतें पुलिस, फैमिली आईडी, राशन कार्ड, समाज कल्याण विभाग से दी जाने वाली पेंशन, जमीन का इंतकाल आदि से संबधित हैं।