CharkhiDadri News : महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन

0
8
National Service Scheme organized a one day camp in Mahila Mahavidyalaya
शिविर में भाग लेती स्वयं सेविकाएं।

(CharkhiDadri News) बाढड़ा। राजकीय महिला महाविद्यालय बाढड़ा में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वन द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। एन.एस.एस. प्रभारी प्रो. यशवंती के नेतृत्व में स्वयं सेविकाओं ने एन. एस.एस.लक्ष्य गीत व एन.एस.एस. तालियों के साथ शिविर की शुरुआत की। स्वयं सेविकाओं ने अपने आस-पास साफ-सफाई रखने, पॉलिथीन व प्लास्टिक से बनी हुई वस्तुओं का इस्तेमाल न करने तथा समाज के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की शपथ ली।

कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि एन.एस.एस. गतिविधियों में भाग लेने से वॉलिंटियर्स को आत्मविश्वास मिलता है, नेतृत्व कौशल विकसित होता है तथा जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न लोगों से मिलने का मौका मिलता है। इसके पश्चात स्वयं सेविकाओं ने अपने अलग-अलग समूह बनाकर महाविद्यालय में सफाई अभियान चलाया, पेड़- पौधों में उगी हुई खरपतवार को हटाया, अच्छे वृद्धि के लिए पौधों में पानी डाला गया तथा कूड़े -कचरे को एक जगह पर एकत्रित किया गया।

महाविद्यालय के बाहर ढिगावा रोड पर सभी स्वयं सेविकाओं ने मिलकर पॉलीथिन व प्लास्टिक को एकत्रित किया। दोपहर बाद गांव बाढड़ा में रैली के माध्यम से स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता ही सेवा का संदेश देकर लोगों को जागरूक किया तथा स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित नारे भी लगाए गए। रैली के दौरान डॉ. गुणपाल सिंह, डॉ. मीना कुमारी डॉ मनीषा लाठर, डॉ. रितु, प्रो. प्रियंका, जयवीर, दिनेश आदि उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : ChakrhiDadri News : तीसरी बार सरकार बनने पर कादमा में खुशी जताई