CharkhiDadri News : मुर्राह नस्ल का झोटा राज्य स्तर पर रहा द्वितीय, ग्रामीणों ने जुलूस निकाल कर किया अभिनंदन

0
99
Murrah breed bull stood second at state level, villagers felicitated it by taking out a procession
काकड़ौली हुक्मी में मुर्राह नस्ल के झोटे को राज्य स्तर पर द्वितीय रहने पर अभिनंदन करते ग्रामीण।

(CharkhiDadri News) बाढड़ा। गांव काकड़ौली हुक्मी का मुर्राह नस्ल का एक झोटा राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में दूसरा स्थान पाने पर आज उनका गांव में पहुंचने पर पशुपालकों व ग्राम पंचायत ने विजयी जुलूस निकाल कर अभिनंदन किया। गांव काकड़ौली हुक्मी के सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाढड़ा व्यापार मंडल सदस्य जयबीर काकड़ौली ने बताया कि उनके गांव का मुर्राह नस्ल का झोटा है जो बहुत ही अच्छे पालन पोषण के कारण बहुत उत्तम है।

किसान जयदीप कुमार के इस झोटे को पानीपत के मतलोड़ा में आयोजित राष्ट्रीय पशु मेला एवं दुग्ध प्रतियोगिता में भागीदारी करने पर राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान मिला है। ग्रामीण क्षेत्र के किसान खेतीबाड़ी के साथ ही पशुपालन कर अपने दैनिक जीवन में अतिरिक्त कमाई कर रहे हैं जो सराहनीय है। झोटे के राज्य स्तर पर द्वितीय रहने आज गांव पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया तथा गांव में विजयी जुलूस निकाला गया।

इसका मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में उनके अलावा सरपंच रमेश कुमार, रामपाल, जयबीर सिंह, जयदीप कुमार, शुभम, बानबीर सिंह, किसान नेता सुखलाल, ईश्वर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जयभ्गवान, ईश्ववर, भुराराम, देवेन्द्र सिंह, सज्जन सिंह, विजय कुमार, दीपक, कुलदीप सिंह, रामबीर जांगड़ा, शेरसिंह, मनोज, अनिल कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : UtterPardesh News : चार लाख की तस्करी की शराब पकड़ी, तीन गिरफ्तार