(CharkhiDadri News) बाढड़ा। महिला महाविद्यालय झोझू कलाँ में गणित विभाग द्वारा मॉडल बनाओ प्रतियोगिताओं आयोजन किया गया। इसमें 22 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को अपनी पसंद का मॉडल बनाने का विषय दिया गया। प्रतिभागियों की स्किल,मैथेमेटिकल अप्रोच, उनकी प्रजन्टशेन, रचनात्मकता के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान का चयन किया गया। छात्रा मोनिका व अन्तिम ने प्रथम स्थान, गरिमा व कशिश ने द्वितीय व रितु व अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्राध्यापिकाएं डॉ. रीना देवी, डॉ. सुमित्रा कुमारी, डॉ. पूनम ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। विभागाध्यक्ष डॉ. शर्मिला कुमारी ने बताया कि गणितीय मॉडल यह बताता है कि सांसारिक गतिविधियाँ किस प्रकार कार्य करती हैं और गणित हमारे दैनिक जीवन की गतिविधियों में किस प्रकार सहायता करता है। प्राचार्या डा. मन्जू सांगवान ने विजेता छात्राओं को सम्मानित किकया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गणित प्राध्यापिका डॉ. पूनम और सविता ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर सभी छात्राएं उपस्थित रही।

 

 

यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : विधायक ने चार मेडल जीतने वाली तन्नु का अभिनंदन किया