(CharkhiDadri News) बाढड़ा। विधानसभा चुनाव की मतगणना में तोशाम से पूर्व सांसद श्रूति चौधरी, दादरी से पूर्व जेल अधिक्षक सुनील सांगवान व उमेद पातुवास को बाढड़ा सहित भिवानी दादरी जिले से सबसे अधिक विधायक चुनने पर उनके समर्थकों ने कस्बे के मुख्य क्रांतिकारी चौक पर लड्डु बांटकर खुशी प्रकट की तथा तीनों निर्वाचित्त विधायकों को बधाई दी।
कस्बे के मुख्य क्रांतिकारी चौक पर भाजपा नेता विजय खोरड़ा की अध्यक्षता में भाजपा की रिकार्ड मतों से जीत पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रिय सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन संदीप बाढड़ा ने कहा कि भाजपा पार्टी ने दस वर्ष तक प्रदेश में स्वच्छ व पारदर्शी प्रशासन को लागू कर रोजगार, ग्रामीण विकास को बढावा दिया है। कांग्रेस के शासनकाल में हमारे क्षेत्र के साथ हर मामले में उपेक्षा बरती गई वहीं यहां के युवाओं को रोजगार के लिए तरसना पड़ा है। जनता ने वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में परिवर्तन की नींव रखने का ऐतिहासिक काम किया जो तीसरी बार के चुनावों में भी कायम रहा।
सभी कार्यकर्ताओं ने तोशाम से पूर्व सांसद श्रूति चौधरी, दादरी से पूर्व जेल अधिक्षक सुनील सांगवान व उमेद पातुवास को विधायक बनने पर शुभकामनाएं दी तथा इसे विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया। तीनों प्रत्याशी नौजवान व स्वच्छ छवि के धनी हैं और उनकी अगुवाई में जिले का चहुंमुखी विकास होगा। उ
नके अलावा श्योराण खाप नेता सज्जन सिंह डांडमा, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुंदरपाल बाढड़ा, रामकिशन फौजी, मोतीराम जांगड़ा, सरपंच राकेश बाढड़ा, देवराज शर्मा काकडोली, नागेश द्वारका, रामअवतार खोरड़ा, नरेश, सुरजभान, अजीत सिंह कारी, नरेश कुमार, संजय लाड, सरपंच ज्ञानवीर सिरसली, रामोतार शर्मा धनासरी, कृष्ण खोरड़ा, सुनील पिलानियां, डा. मनोज कलाली, संदीप झोझू, धर्मबीर साहब, अमित श्योराण चांदवास, सुखवीर, संदीप नांधा, मोहनलाल सैनी, प्रेम जांगड़ा, शमशेर पिचौपा, छोटूराम बाढड़ा इत्यादि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : खरीद प्रक्रिया के तीसरे दिन पहुंचा बारदाना, 1500 क्विंटल का उठान
अमेरिका में सिर्फ अब दो लिंग पुरुष और महिला को मान्यता पेरिस जलवायु समझौते और…
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…