• जोगी समाज ने विधायक उमेद पातुवास का अभिनंदन किया

(CharkhiDadri News) बाढड़ा। जोगी समाज ने बाढडा से भाजपा विधायक उमेद पातुवास का गुरु गोरख नाथ का समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए मुहिम शुरु करने की अपील की। कस्बे में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि भाजपा पार्टी सदैव जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को मान सम्मान देती है। प्रदेश के तीसरी बार भाजपा बहुमत से सत्तासीन हो गई है जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनाव में भाजपा के दस साल के कामकाज पर जनता ने आशीर्वाद की मोहर लगाई है। कांग्रेस केवल पर्ची सिस्टम चलाने का प्रलोभन देती रही लेकिन प्रदेश की जागरुक जनता ने भाजपा के पारदर्शी शासन, राष्ट्र हितैषी भावना को महत्व देते हुए उनके पक्ष में जमकर मतदान किया गया और वह जीत कर विधानसभा में पहुंचे जिसके लिए वह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता वह अपने धन्यवादी दौरे के दौरान हर गांव के चौक में प्रशासन के साथ जाकर लोगों से उनकी समस्याओं का पत्र लेकर जल्दी से जल्दी उनका समाधान करवा कर निर्धारित एक वर्ष में इस विधानसभा को प्रदेश की सबसे माडर्न क्षेत्र के रुप में तैयार करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए पूरी सजगता से कदम उठाए जाऐंगे

प्रदेश सरकार में इस क्षेत्र के हितों के लिए उनकी पैरवी में कोई कमी नहीं रहेगी बल्कि और ज्यादा प्रयास करेंगे। इस क्षेत्र के युवाओं को खेल सुविधा, सडक़ों व बड़े सडक़मार्गो का नवीनीकरण करने के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए पूरी सजगता से कदम उठाए जाऐंगे। उनका अभिनंदन करते हुए जोगी समाज के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश भांडवा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता ने एक अनुभवी व छतीस बिरादरी के हितैषी सोच के व्यक्ति के रुप में उमेद पातुवास को विधायक चुनकर सराहनीय फैसला लिया है।

विधायक उमेद पातुवास को विधायक बनने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि विधायक जनता का प्रतिनिधि होता है उन्हें भी बिना भेदभाव के जनहित में कार्य करना चाहिए। हम सबको आपस में भाई चारा कायम रखें और अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें ,उन्हें अच्छा रास्ता दिखाएं। ताकि वे शराब व जुआ जैसी बीमारी से दूर रहें और देश व समाज को मजबूत करने में अपना योगदान दे सकें।

उनके अलावा उनके अलावा जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, जिला पार्षद इंजीनियर सुनील हड़ौदी, डा. अजय भांडवा, खंड सरपंच एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष शमशेर पंचगावां, आढती एसोसिएशन अध्यक्ष हनुमान शर्मा,उपाध्यक्ष हवासिंह मैहडा, बलवान, धर्मपाल मोडी, प्रवीन मन्दोला, महेन्द्र जेवली, सुमत बलाली इत्यादि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : पेड़,पौधे प्रकृति मानव जीवन की अनमोल धरोहर : अजय जाखड़