- होनहार की उपलब्धि पर चरखी दादरी बैडमिंटन एसोसिएशन व मौजिज लोगों ने दी बधाई
(CharkhiDadri News) चरखी दादरी। मूल रूप से गांव रानीला की निवासी व भारतीय बैडमिंटन के आकाश में तेजी से उभरने वाली ईरा शर्मा ने एक बार फिर से देश के नाम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। इस होनहार ने हाल ही में इरान में आयोजित की गई इंटरनेशनल चैम्पियनशिप के दौरान भारत के लिए कांस्य पदक जीता। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के मौजिज लोगों ने बधाई दी।
खास कर क्षेत्र में बैडमिंटन खेल को पिछले लंबे समय से प्रमोट कर रही संस्था चरखी दादरी बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे इस खेल में अपना मुकाम बनाने के लिए संघर्ष कर रहे खिलाडियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया है।
33वें फजर बैडमिंटन इंटरनेशनल चैलेंच के दौरान ईरा शर्मा ने यह उपलब्धि हासिल की
उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए चरखी दादरी बैडमिंटन एसोसिएशन प्रधान पंकज जैन व महासचिव लोकेश गुप्ता ने बताया कि हाल ही में ईरान देश में इस अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन किया गया था। 33वें फजर बैडमिंटन इंटरनेशनल चैलेंच के दौरान ईरा शर्मा ने यह उपलब्धि हासिल की है। इस बडे टूर्नामेंट में उसने देश के लिए कांस्य पदक जीता है।
चरखी दादरी बैडमिंटन एसोसिएशन महासचिव लोकेश गुप्ता ने बताया कि सेमीफाइनल में पहुंचने तक ईरा ने शानदार खेल दिखाया था। टूर्नामेंट के फस्र्ट फेज में ईरान के तीन खिलाडिय़ों को आसानी से हरा दिया। क्वार्टर फाइनल में ईरा ने तुर्की की ज़ेहरा एर्डेम को 17-21, 21-13, 21-18 से हराया। सेमीफाइनल में, ईरा अजरबैजान की शीर्ष वरीयता प्राप्त कीसा फातिमा अजाराह से 21-15, 21-19 से हार गई।
लोकेेश गुप्ता ने बताया कि यह लगतार एक माह के दौरान दूसरा मौका है जब होनहार ने देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगतार पदक जीते है। कुछ दिनों पहले ही उसने नेपाल इंटरनेशनल चौलेंज में रजत पदक देश के लिए जीता था।
यह भी पढ़ें : Charkhidadri News : समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का प्रमुखता से हो रहा निपटारा