Charkhidadri News : ढाणी खटिकान में सुप्रीम कोर्ट के फैसलें पर खुशी जताई

0
84
Happiness expressed on Supreme Court's decision in Dhani Khatikan
गांव काकड़ौली सरदारा की ढाणी खटिकान में मौजूद खटिक समाज के पदाधिकारी।

(Charkhidadri News) बाढड़ा। काकड़ौली सरदारा की ढाणी खटिकान में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग की 42 अलग जातियों को आरक्षण का नया अधिकार देने पर ग्रामीणों ने खुशी प्रकट की तथा सुप्रीम कोर्ट व केन्द्र सरकार का आभार प्रकट करते हुए वंचित वर्ग को इसका लाभ देने की मांग की। गांव काकड़ौली सरदारा ढाणी खटिकान में खटिक समाज की बैठक में युवाओं को शिक्षा से जौडऩे व बुरे व्यसनों से दूर रखने का संकल्प दिलाया गया। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के अनुसुचित जाति वर्ग के लोगों को अलग से आरक्षण दिये जाने पर खटिक समाज ने सुप्रीम कोर्ट के फैसलें को एतिहासिक बताते हुए इसका स्वागत किया। बैठक में मौजूद मास्टर  दुलीचंद, मास्टर संजय कुमार, उमेद चावला, पंच सुभाष काकड़ौली, किशोरी लाल, सत्नरायण, मुकेश, रामपाल, अशोक कुमार, रामचंद्र कुमार, रमेश कुमार इत्यादि ने सर्वोच्च संस्था सुप्रीमकोर्ट का आभार प्रकट किया।

 

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : पहली बार पानी आते ही गिरा रैंप, ग्रामीणों लगाए भ्रष्टाचार के आरोप