CharkhiDadri News : स्वच्छता विषय पर समूह नृत्य और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया

0
91
Group dance and Best Out of Waste competition organized on the topic of cleanliness
नन्हें बच्चे श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश देते हुए।

(CharkhiDadri News) चरखी दादरी। स्वभाव में स्वच्छता-संस्कार में स्वच्छता‘ थीम के साथ नगर परिषद द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। भारत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंपापुरी में आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव में स्वच्छता विषय पर समूह नृत्य और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने मानव श्रृंखला, पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक, रंगोली, ग्रुप डांस एवं बेस्ट आउट आफ वेस्ट से एकता का संदेश दिया।

आयोजित इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना

स्वच्छ भारत मिशन इंचार्ज  ज्योति शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। ज्योति ने कहा कि स्वच्छ रहने से संक्रमण का खतरा कम होता है और रोगों से बचाव में मदद मिलती है। स्वच्छता व्यक्ति की सफलता में भी अहम भूमिका निभाती है। स्वच्छता की शुरुआत घर और कार्यस्थल से ही करनी चाहिए, तभी शहर साफ़ और सुंदर बनेगा। आस-पास का वातावरण साफ़ होने से संभावित बीमारियों से बचा जा सकता है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पालिका अभियंता जोगिंदर एवं नरेंद्र तनेजा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय  प्राचार्य राजकुमार ने की। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वच्छता का सन्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र तनेजा ने विजेता छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे खुद के लिए और समाज के लिए बहुत ही जरुरी है। स्वच्छता सिर्फ स्वच्छता अभियान तक ही सिमित ना रहे इसके लिए जरूरी है। लोगों के अन्दर स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए, यदि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक हो गया तो फिर सम्पूर्ण भारत में स्वच्छ वातावरण होगा।

स्वच्छता थीम पर आधारित सोलो डांस में दीपांशी ने प्रथम, मंजू ने दूसरा और रितिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता छात्राओं को स्मृति चिह्न और सर्टिफिकेट देकर के नगर परिषद टीम की तरफ से सम्मानित किया गया। निर्णायक  मण्डल में हरपाल आर्य, उदय कुमार, सूबे सिंह  शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य राजकुमार ने सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों में स्वच्छता के प्रति अच्छा सन्देश जायेगा। कार्यक्रम में नगर परिषद से मुख्य सफाई निरीक्षक राजेश कुमार अरुण दरोगा, शिवेक, डीपी  कमलेश, संतोष व स्कूल स्टॉफ व  श्री श्याम वेस्ट मैनेजमेंट टीम का विशेष योगदान रहा।

 

ये भी पढ़ें : CharkhiDadri News : महात्मा गांधी जयंती के अवसर झाड़ू लगा कर स्वच्छता के प्रति जागरुक किया