CharkhiDadri News :  सांवड़ निवासी गौरव ने सिल्वर मेडल जीतकर किया पुलिस विभाग का नाम रोशन

0
69
CharkhiDadri News :  सांवड़ निवासी गौरव ने सिल्वर मेडल जीतकर किया पुलिस विभाग का नाम रोशन
सिल्वर मेडल जीतने वाले गौरव को सम्मनित करते पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा।

(CharkhiDadri News) चरखी दादरी। पुलिस विभाग चरखी दादरी में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गौरव पुत्र राजेश कुमार निवासी गांव सांवड़ ने लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी, जांलधर में 30 जनवरी से 02 फरवरी तक आयोजित 36 वीं सीनियर नेशनल कोरबाल चैंपपियनशिप में हरियाणा प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश व जिला पुलिस चरखी दादरी का नाम रोशन किया।

यह हमारे प्रदेश व पुलिस विभाग के लिए गर्व का क्षण : पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा 

पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने इस शानदार जीत पर कार्यालय पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी में गौरव को जीत की बधाई देते हुए सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होनें कहा कि यह हमारे प्रदेश व पुलिस विभाग के लिए गर्व का क्षण है। गौरव ने अपनी ड्यूटी के साथ खेल से जुडक़र अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इससे जिला के युवाओं के लिए प्रेरणा मिलती है कि खेलों से जुडक़र अपने गांव तथा प्रदेश का नाम रोशन करने में योगदान दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : शिक्षा विभाग द्वारा साइकिल मेले का आयोजन कल, सभी तैयारियां पूर्ण