(CharkhiDadri News) बाढड़ा। हर घर हर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान के तहत सूर्य नमस्कार करवाया गया। जिसमें आयुष विभाग में बतौर योग अनुदेशक संजय कुमार ने उप स्वास्थ्य केन्द्र द्वारका में योग शिविर लगाया गया।
शरीर की हष्ट-पुष्ट अर्थात् मजबूत बनाए रखने में करता है मदद
जिसमें संजय कुमार ने सूर्य नमस्कार के विषय में बताते हुए कहा कि सूर्य नमस्कार हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ हमारे शरीर की हष्ट-पुष्ट अर्थात् मजबूत बनाए रखने में मदद करता है जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है। सूर्य नमस्कार हमें सूर्य की किरणों की तरह चमकाने का कार्य करता है।
यह हमारे शरीर को ऊर्जावान बनाए रखने का काम करता है और हमारे शरीर की आकृति को सुधारने का काम करता है। अत: यह एक सम्पूर्ण व्यायाम है। इस अवसर पर उप-स्वास्थ्य केन्द्र द्वारका के कर्मचारी एसएचओ कैलाश, एएनएम रजनी, सुशीला मंजू आशा वर्कर सहित अन्य कृष्ण ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : निजी अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड पर उपचार किया बंद