CharkhiDadri News : डाक मत पत्र की सुविधा का लाभ उठाकर मतदान का फर्ज निभाएंकर्मचारी और अधिकारी: निर्वाचन अधिकारी

0
80
Employees and officers should perform their duty of voting by taking advantage of the facility of postal ballot: Election Officer
डाक मत से मतदान कर अंगूली पर साई का निशान दिखाते बाढड़ा के निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार।

(CharkhiDadri News) बाढड़ा। पोलिंग ड्यूटी और अन्य चुनावी कार्यों में लगे कर्मचारी और अधिकारी डाक मत पत्र की सुविधा का लाभ उठायें और मतदान का फर्ज निभाएं। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र 55-बाढड़ा के निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने स्वयं अपना वोट डाक मत पत्र के जरिये डालने के बाद सभी सम्बंधित कर्मचारियों और अधिकारियों डाक मत पत्र के अधिकार के प्रयोग की बात कही।

बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के कंट्रोल रूम जेडीकेडी स्कूल दादरी में डाकमत पत्र हेतु सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। इसके जरिये चुनावी ड्यूटी अथवा अन्य आवश्यक सेवाओं में ड्यूटी के कारण से मतदान से वंचित रहने वालों के लिए फॉर्म-12डी भर कर डाक मत पत्र की सुविधा प्रदान की गयी है। बाढड़ा विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि मतदान में हम सभी अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।

आवश्यक सेवाओं में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी अपने मतदान से वंचित रह जाते

उन्होंने बताया कि डाक मत पत्र एक वैकल्पिक व्यवस्था है जो चुनाव जैसी आवश्यक सेवाओं में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी अपने मतदान से वंचित रह जाते हैँ। इसको ध्यान में रखकर आयोग ने डाक मत पत्र व्यवस्था की है। इससे वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। डाक मत पत्र की सेवा का उपयोग करने वाले अधिकारी-कर्मचारी अपने बूथ पर वोटिंग नहीं कर सकते। डाक मत पत्र के नोडल अधिकारी जलकरण ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया और कहा कि सरकार चुनने का मौका 5 वर्ष में एक बार मिलता है।

अत: हम सभी को मतदान कर इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के डाक मत पत्र जारी किये गए उनकी सूची जारी कर दी गई है। जिनका मत पत्र जारी हो चूका है वे कंट्रोल रूम में बने सुविधा केंद्र पर 4 अक्टूबर तक वोट डाल सकते है।

 

ये भी पढ़ें : CharkhiDadri News : स्वच्छता विषय पर समूह नृत्य और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया