(Charkhi Dadri)बाढड़ा। ब्रहस्पतिवार को तेज गर्मी व उमस से परेशान आमजन को उस समय सुकुन मिला जब दोपहर बाद अचानक ही पहले बूंदाबांदी होने से क्षेत्र के किसानों को भी बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद बनी है।
उपमंडल क्षेत्र में मई जून माह के लंबे अंतराल के बाद हुई पहली बरसात से क्षेत्र के आमजन का आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और रिमझिम बरसात से उमस व गर्मी गायब हो गई। मौजूदा खरीफ सीजन में बोई जाने वाली कपास के अलावा शेष ग्वार बाजरे की फसल बिजाई के लिए मौसम अनुकूल हो गया है। बरसात के कारण कस्बे के कई स्थानों पर जलभराव भी हो गया जिससे व्यापारियों व दैनिक यात्रियों को राहत मिली है।

किसान विकास धनखड़, रामसिंह, राजेन्द्र सिंह इत्यादि ने बताया कि पहली बार मौसम में मई व जून माह में इतनी भीषण गर्मी को झेलना पड़ा वहीं बरसात न होने से फसलों की बिजाई में भी देरी हो रही है। बरसात न आने व ऊपर से बिजली संकट के कारण कपास की फसलों के पौद्यों को सर्वाधिक नुकसान हुआ है और दक्षिणी हरियाणा की रेतीली भूमि में कम बरसाती पानी से उत्पादित होने वाली ग्वार, बाजरा की फसलो ंकी बिजाई भी देरी से होने की उम्मीद है। ब्रहस्पतिवार को हुई बरसात से किसानों को आखिरकार ग्वार बाजरा की फसलों की बिजाई शुरु होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : https://www.aajsamaaj.com/charkhidadri-news-delay-decision-cause-big-kisan-mahapanchayat-soon/