CharkhiDadri News : विकास एवं पंचायत विभाग को मिलेे नए ग्राम सचिव, विकास योजनाओं के क्रियांवन में आएगी तेजी

0
89
Development and Panchayat Department received new village secretary, development schemes will gain momentum
कस्बे का खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय।
  • बाढड़ा, झोझू, दादरी खंड को मिले 105 नए ग्राम सचिव, कामकाज को मिलेगी प्रगति

(CharkhiDadri News) बाढड़ा। विकास एवं पंचायत विभाग में लंबे समय बाद हुई ग्राम सचिवों की भर्ती से ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी। पिछले लंबे समय से काम का दबाव झेल रहे ग्राम सचिवों की जगह जिले में लगभग 105 नए ग्राम सचिवों के रुप में नए कर्मचारी मिले हैं जिससे ग्रामीण विकास के लंबित मामलों में बड़ी राहत मिली है। दादरी जिले में मौजूदा समय में बाढड़ा, चरखी दादरी, बोंदकलां व झोझू कलां में खंड कार्यालय संचालित हैं जहां पर ग्राम सचिवों की संख्या नाममात्र होने से एक-एक ग्राम सचिव के कंधों पर पांच से छह छह गांवों की जिम्मेवारी होने से विकास कार्य कछुआ गति से चल रहे हैं।

पुराने समय में नियुक्त ग्राम सचिवों को कंप्यूटर का ज्ञान न होने से अधिकतर योजनाएं निर्धारित समय पर पूरा होने की बजाए शुरु ही नहीं हो पाती हैं जिससे पंचायत प्रतिनिधियों व तकनीकी शाखा को भी अपने कार्य के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार के हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पिछले सप्ताह जारी परिणाम में भर्ती किए गए ग्राम सचिवों में सभी नवचयनित कर्मचारियों को अलग अलग खंड आवंटित किए गए हैं जिनको वहां के बीडीपीओ, एसईपीओ को ग्राम स्तर पर तैनाती का दिशानिर्देश जारी किए गए हैं जिससे ग्राम स्तर पर विकास योजनाओं के क्रियांवन में तेजी आएगी।

विकास एवं पंचायत विभाग मुख्यालय द्वारा दादरी जिले के बाढड़ा में 26 ग्राम सचिव, झोझू खंड को 25 ग्राम सचिव, बोंद को 24 व दादरी खंड को 30 ग्राम सचिव की नियुक्ति देकर तैनाती दी है जिस पर खंड स्तर पर उनको नियुक्ति कार्य शुरु कर दिया गया है। पहले जहां एक ही ग्राम सचिव के पास कई गांव होने से कामकाज प्रभावित था वहीं नए युवा कर्मचारी आने से अब सभी लंबित योजनाएं समय पर पूरी होंगी।

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी स्वाति अग्रवाल व एसईपीओ अशोक कुमार ने बताया कि बाढड़ा खंड के लिए 26 ग्राम सचिव नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचे हैं जिनको आबादी व क्षेत्र के आधार पर अलग अलग ग्राम पंचायतों की जिम्मेवारी दी जा रही है।

 

 

यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : मांढी केहर में ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के बिना जोहड़ खुदाई शुरु करने पर भडक़े ग्रामीण