CharkhiDadri News : कांग्रेस प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं की हलका स्तरीय बैठक में बूथस्तर के परिणामों की समीक्षा की

0
122
Congress candidate reviewed booth level results in constituency level meeting of workers
कार्यकर्ताओ से बातचीत करते कांग्रेस प्रत्याशी सोमवीर सिंह।
  • कांग्रेस के पक्ष में उम्मीद से अधिक मतदान हुआ, सदैव आभारी रहेंगे: सोमवीर

(CharkhiDadri News) बाढड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक सोमवीर सिंह ने कस्बे में कार्यकर्ताओं की हलकास्तरीय बैठक में शांतिप्रिय ढंग से मतदान करवाने पर सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया तथा कांग्रेस के पक्ष में रिकार्ड मतदान करने पर उनको जीत की अग्रिम बधाई दी।

उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में भाजपा दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाएगी और कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी जिसमें स्व. बंसीलाल के सपने को पूरा करेंगे। कस्बे के सतनाली रोड़ स्थित कांग्रेस चुनाव कार्यालय में हलकास्तरीय बूथ सम्मेलन अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सोमवीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 11 सितंबर को उनको अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा है और नामांकन के बाद उन्होंने हर गांव गांव व घर घर तक पहुंचकर मतदान की अपील का प्रयास किया लेकिन कुछ मतदाताओं से व्यक्तिगत मुलाकात संभव नहीं हो पाई।

लेकिन उसके बावजूद आम मतदाताओं ने कांग्रेस के पक्ष में रिकार्ड संख्या में मतदान कर पार्टी को जीताने का काम किया है जिसके लिए वह सदैव उनके ऋणी रहेंगे। प्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है और इस क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुलेंगे। वह इस क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी मजबूत से उनके अधिकारों की रक्षा करेंगे तथा किसान व नौजवान के हितों के लिए हर संभव कदम उठाऐंगे।

कस्बे के पार्टी कार्यालय में पहुंचने पर कांग्रेसी नेता सुरेश धनासरी की अगुवाई में क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उनके अलावा श्योराण खाप अध्यक्ष बिजेन्द्र बेरला, किसान नेता रविंद्र सांगवान, एडवोकेट रतन सिंह डांडमा, जगदीप सांगवान, रामबीर बेरला, कांग्रेसी नेता सुरेश धनासरी, जगत बाढड़ा, मनफूल आर्य, बिजेन्द्र ढिल्लू, बजरंग सिंटी इत्यादि मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें :  CharkhiDadri News : राम लीला में श्रीराम राजतिलक घोषणा, मंथरा का कैकई को भडक़ाना व राम को चौदह वर्ष का वनवास किया मंचन