(Charkhi Dadri )चरखी दादरी। शहर के सिविल अस्पताल में सीएम फ्लाइंग रोहतक इकाई की टीम ने वीरवार को रेड की। इस दौरान टीम द्वारा अस्पताल में एम्बुलेंस कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम को सब ठीक ठाक मिला।
यहां बता दें कि वीरवार को रोहतक इकाई सीएम फ्लाइंग टीम से नरेंद्र सिंह और चरखी दादरी गुप्तचर विभाग से जयप्रकाश सांगवान की अगुआई में संयुक्त टीम ने चरखी दादरी सिविल अस्पताल में रेड की। इस दौरान अस्पताल में तैनात एम्बुलेंस के दस्तावेजों की जांच की।
इसके अलावा वहां तैनात स्टाफ और ड्राइवरों के हैवी लाइसेंस आदि की जांच की गई, जो सभी सही पाए गए। निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि जिले के 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एम्बुलेंस तैनात नहीं है। इसके अलावा सब कुछ ठीक ठाक मिला।