(CharkhiDadri News) बाढड़ा। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में बीडीपीओ स्वाति अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज स्वच्छता पखवाड़ा मनाते हुए देशभर में सफाई अभियान चलाने वाले रामचंद्र स्वामी कारीमोद सहित ग्रामीण क्षेत्र के सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया।
खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में खंड सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष शमशेर पंचगावां की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बीडीपीओ स्वाति अग्रवाल ने ग्राम सचिवों व सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में स्वच्छता जरुरी है।
स्वच्छ वातावरण में ही रोगमुक्त जीवन यापन संभव
स्वच्छ वातावरण में ही रोगमुक्त जीवन यापन संभव है। पीएम नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान से जुडक़र देश व प्रदेश में सफाई अभियान के मिशन में जुटे गांव कारीमोद निवासी रामचंद्र स्वामी की कार्यशैली ने हमें प्रेरणा देने का काम किया है जो युवा पीढी के लिए उत्साहित पहल है। ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मियों को अपने अपने गांव वार्ड में अधिक से अधिक कार्यक्रम चलाकर लोगों को स्वच्छता अभियान से जोडऩा चाहिए।
स्वच्छ भारत मिशन में उनकी सक्रिय भागीदारी और समाज में सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयासों को सराहा गया। रामचंद्र स्वामी ने हमेशा समाज में स्वच्छता के महत्व को बताया और इसके लिए अनेक प्रयास किए। उनके नेतृत्व में, स्वच्छता अभियान को नए आयाम मिले और कई लोग इस अभियान से जुड़े।
उनका मानना है कि स्वच्छता सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए नहीं, बल्कि मानसिक शांति के लिए भी आवश्यक है। कार्यक्रम में एसईपीओ अशोक कुमार, खंड सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष शमशेर पंचगावां, खंड समंव्यक सविता, मणिप्रकाश, ग्राम सचिव सुनील बंसल, मुनेश देवी, मोंटी शर्मा, दशरथ, राजेश कुमार, अनिल कुमार, आनंद कुमार, विकास इत्यादि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : सीजेएम संजीव काजला ने भिवानी जिला कारागार का निरीक्षण किया