CharkhiDadri News : बच्चे बताएंगे अभिभावकों को-पराली जलाना है अभिशाप

0
110
Children will tell their parents that burning stubble is a curse
जागरूकता शिविर को संबोधित करते कृषि विभाग अधिकारी।

(CharkhiDadri News) चरखी दादरी। कृषि विभाग चरखी दादरी अलग-अलग माध्यमों से किसानों को परली न जलाने के लिए प्रेरित कर रहा है। इसी कड़ी में सहायक कृषि अभियंता चरखी दादरी कार्यालय के कर्मचारियों ने कल राजकीय माध्यमिक विद्यालय लोहरवाड़ा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अचिना तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अचिना में जागरूकता शिविर का आयोजन किया, इस शिविर में बच्चों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान तथा पराली न जलाने के फायदे के बारे में समझाया गया।

विभिन्न प्रकार की मशीनों के बारे में जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि अलग-अलग मशीनों के माध्यम से हम पराली का खेत में ही प्रबंध कर सकते हैं। कृषि विभाग के अधिकारी विवेक बागला ने बच्चों को पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण के नुकसान के बारे में विस्तार से समझाया और सभी बच्चों से यह आश्वासन लिया कि वह घर जाकर अपने अभिभावकों को इस बारे में जागरूक करेंगे तथा उनको पराली न जलाने के बारे में समझाएंगे। इंजीनियर नीतिका ने भी बच्चों को पराली का खेत में कैसे प्रबंध कर सकते हैं तथा बच्चों को प्रदूषण रहित वातावरण में रहने के लिए प्रेरित किया।

सभी बच्चों ने अधिकारियों को या आश्वासन दिया कि वह अपने अभिभावकों को समझाकर अपने गांव को जीरो बर्निंग गांव बना कर रहेंगे। जिला गुण नियंत्रक प्रीतम कुमारी ने बच्चों को अनुशासन और मिट्टी की उर्वरता तथा फसलों की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी दी।

 

 

यह भी पढ़ें : Sirsa News : नचिकेतन पब्लिक स्कूल के नन्हे खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लहराया परचम