(CharkhiDadri News) बाढड़ा। गांव कादमा में विवाह कार्यक्रम में गए परिवार के घर से अज्ञात चोरों ने नगदी व लाखों के सोने चांदी के गहने उड़ा लिए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
गांव कादमा निवासी ने दया किशन ने बताया कि उनका परिवार के अधिकतर सदस्य दिल्ली में रहते हैं और घर पर वह और उनकी पत्नि ही रहते हैं। मंगलवार रात्रि को वह अपनी पत्नि के साथ एक रिश्तेदार के घर विवाह कार्यक्रम में गए हुए थे और आज सुबह वापस लौटे तो घर के अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ मिला।

इस पर उसको अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने अंदर जाकर देखा तो अलमारी, संदूक, सुटकेश के ताले टूटे मिले और अन्य सामान बिखरा हुआ मिला। घर पहुंचकर सामान की जांच की तो लगभग 22 हजार रुपये की नकदी व सोने की मोटी गले की चेन, मंगलसूत्र, मांग टीका, सोने की चेन, अंगूठी, कानों के टॉप्स, चुटकी सोने का लॉकेट, चांदी की पाजेब इत्यादि 8 से 10 लाख के गहने चोरी मिले।

मकान मालिक दयाकिशन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर सामान बरामद करने की मांग की है। पीडि़त की शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरु कर दी है। मौके पर पहुंचे जिला पार्षद अशोक कादमा, सरपंच मेहश फौजी, रणबीर सिंह इत्यादि ने बताया कि गांव के मध्य बने मकान पर चोरी होने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है और पुलिस को इस घटना में शामिल चोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लानी चाहिए।

 

 

यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : दुल्हन के दादा ने घोड़ी पर बिठाकर बनवारा निकाला, बेटे-बेटी एक समान का संदेश दिया