CharkhiDadri News : शांत व स्थिर मन से अध्ययन कर प्रतियोगिता के युग में सफलता प्राप्त कर सकते हैं : गिरीश

0
116
By studying with a calm and steady mind, one can achieve success in the era of competition: Girish
कार्यक्रम में सम्मानित किए गए बच्चे आयोजकों के साथ।

(CharkhiDadri News) चरखी दादरी। शांत व स्थिर मन से अध्ययन कर प्रतियोगिता के युग में सफलता प्राप्त कर सकते हैं तथा समाज की दशा दिशा को दिव्य व श्रेष्ठ बना सकते हैं यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न शिक्षण सस्थाओं 85 प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करते हुए मुंबई से पधारे डायनेमिक मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफेसर ई.वी. गिरीश ने व्यक्त किए।

उन्होंने छात्रों को कहा कि अपने अध्ययन के साथ-साथ सामाजिक व व्यवहारिक ज्ञान भी होना चाहिए जिससे समाज का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। प्रोफेसर गिरीश ने कहा कि अगर हम समाज को मूल्य निष्ठ बनाना चाहते है तो बचपन से ही दिव्य संस्कार बनाने होंगे क्योंकि संस्कार से ही संस्कृति बनती है। उन्होंने छात्रो को कहा कि आप सभी भारत का भविष्य हैं इसलिए हमें भारतीय संस्कृति को बनाए रखने के लिए चारित्रिक व नैतिक मूल्यों को जीवन में जीवन में संजोए रखना है। हमारा भारत देश महान बन सकता है।

इस अवसर पर सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि आज अध्यापक व अभिभावकों को भी बच्चों को चरित्र निर्माण व नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाना चाहिए तभी हम अपने घर परिवार व समाज को सुदृढ़ बना सकते हैं। जिसके बल से ही भारत दश पुन: विश्व गुरु बन सकता है। इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला सचिव अमित जाखड़ के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों से आए प्राचार्य व अध्यापक गण ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान की छात्रों के सर्वांगीण विकास पर आयोजित कार्यक्रम की मुक्त कंठस प्रशंसा की। माउंट आबू से पधारे समाज सेवा प्रभाग के मुख्यालय संयोजक ब्रह्माकुमार बीरेंद्र भाई ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन ब्रह्माकुमार मा.सुनील ने किया।

 

 

यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : खोए हुए मोबाइल पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे खिले