CharkhiDadri News : मुक्केबाज यशजीत ने राजस्थान के जोधपुर में आयोजित 68वीं स्टेट बाक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीता

0
121
Boxer Yashjeet won the gold medal in the 68th State Boxing Championship held in Jodhpur, Rajasthan
गोल्ड मैडल जितने वाले मुक्केबाज यशजीत।

(CharkhiDadri News) चरखी दादरी। स्थानीय मेजबान चौक निकट स्थित रुपाणा बॉक्सिंग क्लब के होनहार मुक्केबाज मुक्केबाजों द्वारा लगातार राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैडल जीत अपने जिले के नाम को रोशन कर रहे है। इस कड़ी में मुक्केबाज यशजीत ने हाल ही में राजस्थान के जोधपुर में आयोजित 68वीं स्टेट बाक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीता है। उसकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के मौजिज लोगों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस विषय में जानकारी देते हुए क्लब संचालक रघुवीर नंबरदार लाडावास व मुख्य कोच कैलाश गिल ने बताया कि जोधपुर में आयोजित इस बडी स्पर्धा के दौरान बडी संख्या में मुक्केबाजों ने अपनी चुनौती रखी थी। रूपाणा बाक्सिंग क्लब से मुक्केबाजी को सीखने व अपने खेल को तराशने वाले दादरी नगर के यशजीत ने जूनियर कैटेगरी के तहत अपनी चुनौती रखी थी। उसने इसमें 66 किलोग्राम भारवर्ग के तहत अपना बेहतरीन खेल दिखाया।

होनहार ने सभी चरण बडी मजबूती से जीते व खिताबी मुकाबले में भी विपक्षी को शानदार तरीके से मात देते हुए गोल्ड मैडल जीता है। इससे पहले भी होनहार अनेक बडी स्पर्धाओं में राष्ट्रीय स्तर तक अपनी चमक बिखेर चुका है और मैडल जीत चुका है। उपलब्धि पर प्रदीप फौगाट गामडी,कुलदीप साहू रानीला,डम्पी पहलवान चरखी, देवेंद्र प्रधान पैंतावास, विरेंद्र ग्रेवाल, दलबीर दलाल, रामौतार गिल मैनेजर, एम सी पप्पू सहित मौजिज लोगों ने शुभकामनाएं दी।

 

ये भी पढ़ें : CharkhiDadri News : पुलिस ने आम नागरिकों को साइबर अपराधों के प्रति किया जागरुक