(CharkhiDadri News) चरखी दादरी। पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक ने कहा कि भाजपा ने किसान, जवान और पहलवान पर चोट की है। किसानों को खत्म करने के लिए तीन काले कानून लेकर आए। फौज को खत्म करने के लिए अग्निवीर लाए। पहलवान बेटी विनेश को हरवाने का काम दिल्ली वालों ने किया।
अगर आप आज भी नहीं लड़े तो बर्बाद हो जाओंगे। भाजपा एमएसपी की बात करती है, लेकिन वादा पूरा नहीं करती है। जब किसान आंदोलन में 750 किसान शहीद हुए तो राहुल गांधी को सदन में मोदी ने शोक प्रस्ताव तक नहीं लाने दिया। जानवरों के मरने पर भी शोक प्रस्ताव लाते हैं, लेकिन किसानों के शहीद होने पर नहीं।
हमारी पहचान है हम सीमा पर लड़ते हैं और खेत में भी। इसलिए किसानों की शहादत का बदला लेने का समय आ गया है। पुलवामा में भाजपा सरकार द्वारा एयरक्राफ्ट नहीं देने से 40 जवान शहीद हो गए। उनकी जांच तक नहीं करवाई गई। इन शहीद जवानों का बदला भी वोट की चोट से लेना है। अगर यह समय चूक गए तो दोबारा वापस नहीं आएगा।
ये भी पढ़ें : CharkhiDadri News : स्वाभिमान रैली में अधिक से अधिक पहुंच कर अपने हकों की आवाज बुलंद करे : सोमवीर घसौला