(CharkhiDadri News) बाढड़ा। खंड शिक्षा अधिकारी बाढड़ा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांधा का औचक निरीक्षण किया। स्कूल निरिक्षण के दौरान उन्होंने कक्षाओं में पहुंचकर बच्चों से पाठ्यक्रम से जुड़े प्रश्न किए और उनका शैक्षणिक स्तर जांच की। गांव नांधा स्कूल में खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण ने बोर्ड कक्षाओं के छात्रों से बातचीत कर परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित किया।इसके अलावा कक्षा नौवी और ग्यारहवीं की कक्षाओं का भी अवलोकन किया गया।
निरिक्षण के दौरान पायी गई कमियों को मौके पर ही दूर करने के निर्देश दिए गए
इस दौरान बीईओ ने स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के प्रस्ताव रजिस्टर को जांचा और पिछले माह हुई एसएमसी प्रशिक्षण की स्थिति को भी जाना। अध्यापक डायरी और विद्यार्थियों के उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच की गई। निरिक्षण के पश्चात स्टाफ सदस्यों की बैठक लेकर बीईओ ने निरिक्षण के दौरान पायी गई कमियों को मौके पर ही दूर करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर के निर्देश देते हुए कहा कि छात्रों को सैंपल प्रश्न पत्र और गत वर्षों के प्रश्न पत्रों के माध्यम से अधिक से अधिक से अधिक प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। अभिभावकों से संपर्क करके नियमित उपस्थिति के लिए छात्रों को प्रेरित किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : प्रवक्ता सुखबीर का बेटा बना कंपनी कमांडर