(CharkhiDadri News) चरखी दादरी। अर्श वर्मा पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी के दिशानिर्देश पर सायबर अवेयरनेस के तहत बस स्टैंड झोझुकला में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधक अफसर साइबर थाना द्वारा लोगों को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों को बताते हुए उन्हें पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर, विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड ओटीपी फ्रॉड, फर्जी लिंक भेज कर किए जाने वाले फ्रॉड, ओएलएक्स या ई-कॉमर्स वेबसाइट द्वारा किए जाने वाले फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन फ्रॉड और सोशल मीडिया द्वारा की जाने वाली साइबर बुलिंग, फिशिंग आदि साइबर अपराधों आदि की जानकारी दी।

विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइटस पर लोग अपनी व्यक्तिगत जानकारियां साझा करते

उन्होंने कहा कि वर्चुअल वल्र्ड में प्रत्येक गतिविधि में पूर्ण सतर्कता और सावधानी रखना ही इन अपराधों से सबसे बड़ा बचाव हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइटस पर लोग अपनी व्यक्तिगत जानकारियां साझा करते हैं। जिससे हैकर्स इन सोशल नेटवर्किंग एकाउंटस को आसानी से हैक कर लेते हैं और फिर प्राप्त सूचना का दुरुपयोग करते हैं। साइबर अपराधी ठगी के अलग-अलग रास्ते अपना रहे हैं जैसे कि सोशल नेटवर्किंग, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन गेमिंग, ऑनलाइन जॉब इत्यादि। आज के समय में इंटरनेट का प्रयोग लगभग हर क्षेत्र में किया जाता है।

यदि आप जागरूक हैं और सतर्क हैं तो इस प्रकार के अपराधों से बचे रहेंगे

इंटरनेट के विकास और इसके उपयोग के साथ साइबर अपराध भी लगातार बढ़ता जा रहा है। जिस तरह आजकल साइबर फ्रॉड हो रहे हैं, उससे बचने का एक ही तरीका है जागरूकता। यदि आप जागरूक हैं और सतर्क हैं तो इस प्रकार के अपराधों से बचे रहेंगे। साइबर फ्रॉड से लोगों को जागरुक करने के लिए जिला पुलिस निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग स्वयं जागरुक बनें।

किसी भी तरह के ऑफर और लालच में नहीं आएं

अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी किसी को न दें, एटीएम पिन को हमेशा बदलते रहें एवं ऐसा पिन ना रखें जो आसानी से अनुमान लगाया जा सके । किसी भी तरह के ऑफर और लालच में नहीं आएं। किसी भी लिंक को ऑपन न करें । बैंक कर्मचारी कभी भी फोन करके बैंक डिटेल्स नहीं मांगते हैं।

साइबर जागरुक होकर साइबर जालसाजों से सावधान रहें। साइबर अपराध होने पर तुरन्त हेल्पलाइन न0 1930 पर कॉल करें।

साइबर अपराध से बचने के बताये सुझाव-

अपने डिवाइस पर एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करें तथा अपना मजबूत पासवर्ड बनाएं। अपने डिवाइस पर पिन, पैटर्न, या बायोमेट्रिक जानकारी से लॉगिन करें। विश्वसनीय स्रोतों से ही ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें।फर्जी या अनजान लिंक पर क्लिक न करें। सार्वजनिक वाई-फ़ाई का इस्तेमाल न करें।

वित्तीय लेन-देन के लिए वाई-फ़ाई या हाटस्पॉट का इस्तेमाल न करें। संदिग्ध लगे तो अपने बड़ों से सलाह लें। साइबर अपराध की शिकायत करें। स्पैम लिंक पर क्लिक न करें और ना ही स्पैम कॉल उठायें व फायरवेल का उपयोग करें।

यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बधवाना में 723 बच्चों व शिक्षकों ने किया सूर्य नमस्कार