(Charkhi Dadri)चरखी दादरी। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत ड्रा में निकले प्लाट धारकों को आज स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में आवंटन पत्र वितरित किए गए। नगर परिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी ने स्वयं करीबन 60 गरीब बेघरों को उनके अपने प्लाटों के पत्र सौंपे इस दौरान इन सभी परिवारों की खुशी देखते बन रही थी, सभी की आंखों में अपने जीवन के सबसे बडी सपने के पूरी होने की प्रसन्नता साफ नजर आई।

बीजेपी सरकार कर रही है सही मायनों में आम गरीब नागरिकों के हितों के लिए काम

बख्शीराम सैनी ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ही सही मायनों में आम गरीब नागरिकों के हितों के लिए काम कर रही है, रिकार्ड समय के अंदर जिस प्रकारसे मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियो को उनके प्लॉट दिलवाने के लिए काम तेज गति से अभी तक किया गया है इतनी शीघ्रता से अन्य किसी सरकार ने आज तक काम नहीं किया। प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस दिशा में अपने कार्यकाल के प्रथम दिन से ही पूरी तरह से गंभीर रहे क्योंकि वो आम जानते है कि अपना घर व उसके लिए जमीन पाना किसी भी गरीब नागरिक के जीवन की सबसे बडी अभिलाषा व इच्छ होती है।
बख्शीराम सैनी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद मनोहर लाल के कार्यकाल की यह बहुत ही महत्वकांक्षी योजना रही थी।

नगर परिषद ने 60 गरीब बेघरों को उनके अपने प्लाटों के पत्र सौंपे

वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उनके इस सपने को पूरा करने के लिए अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही काम तेजी से करवाना आरंभ कर दिया था। आज कुल 60 लोगो को आवंटन पत्र दिए गए।
इस मौके पर चेयरमैन नगरपरिषद चरखी ,पार्षद विनोद वाल्मीकि, जसवंत, कुलदीप  सहित लाभ लेने वाले लोग रूपेश ,रमन कुमार,विकास,ऋतु, राजेश, केशव, जोगिंदर अमिलिया आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : https://www.aajsamaaj.com/charkhidadri-news-cm-flying-inspected-the-civil-hospital/