(CharkhiDadri News) चरखी दादरी। चरखी दादरी में धान की कटाई जोरों से चल रही है ऐसे में कृषि विभाग ने भी कोई पराली में आग न लगाए, इसके लिए पूरी तरह से कमर कस ली है । कृषि विभाग की विभिन्न मिट्टी में गांव-गांव और खेत-खेत घूम कर किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरुक कर रही हैं।
विभाग की कोशिश तथा किसानों की जागरूकता का परिणाम है कि अब तक जिले में ऐसी एक भी घटना नहीं हुई है। इसी कड़ी में कृषि विभाग की एक टीम ने गांव रानीला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया तथा क्षेत्र में चल रही कटाई के दौरान अलग-अलग जगह पर निरीक्षण कर किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया। सहायक कृषि अभियन्ता मनीष कुमार ने किसानों से पराली में आग न लगाने की अपील की।
कृषि अधिकारी विवेक बागला ने सभी किसानों को पराली जलाने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी तथा पराली के अन्य उपयोग के बारे बताया। शिविर में बच्चों को संबोधित करते हुए कुमारी नीतिका ने पराली को खेत में ही गला कर मिट्टी में मिला देने के उपाय के बारे में बताया। शिविर के दौरान रसायन विज्ञान के प्रवक्ता अनुज कुमार जी तथा प्राचार्य सतपाल जी शास्त्री का सराहनीय योगदान रहा उन्होंने कृषि विभाग की टीम का धन्यवाद किया तथा बच्चों को कृषि विभाग द्वारा दी गई जानकारी को समाज तथा किसानों के बीच फैलाने के लिए प्रेरित किया
यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : विकास एवं पंचायत विभाग को मिलेे नए ग्राम सचिव, विकास योजनाओं के क्रियांवन में आएगी तेजी