Charkhi Dadri News:आप जिला अध्यक्ष ने बदलाव जनसंवाद के तहत चलाया डोर-टू-डोर अभियान

0
69
AAP District President launched door-to-door campaign under Parivartan Jan Samvad
बदलाव जनसंवाद के तहत चलाया डोर-टू-डोर अभियान चलाते आप जिला अध्यक्ष धनराज कुंडू।

(Charkhi Dadri)चरखी दादरी। आम आदमी पार्टी की सरकार में दिल्ली व पंजाब में हो रहे अभूतपूर्व विकास कार्यो से हरियाणा की जनता भी काफी प्रभावित है तथा वे भी वर्ष 2024 में प्रदेश में आप की सरकार बनाना चाहते है, ताकि हरियाणा प्रदेश के रूके हुए विकास को गति दी जा सकें। हरियाणा प्रदेश के विकास की सोच रखते हुए आज प्रदेश का आमजन आप में आस्था जता रहा है, जिसके चलते आप का कुनबा निरंतर बढ़ता जा रहा है। यह बात आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धनराज कुंडू ने गांव रानिला में बदलाव जनसंवाद के तहत डोर-टू-डोर कर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान जयसिंह साहु, मोंटी साहु, नफे सिंह, हरिओम, नरेश कुमार, धर्मबीर साहु, राजेंद्र, नरेश साहु, रविंद्र साहु, नीटू, रामफल, राजकुमार ठेकेदार, धर्मपाल नंबरदार, जयसिंह ने आप मे आस्था दिखाई, जिनका आप जिला अध्यक्ष ने खुले दिल से स्वागत किया। इस मौके पर कुंडू ने कहा कि पिछले 10 वर्षो में भाजपा सरकार द्वारा आमजन के विरोध में लिए गए फैसलों व नीतियों की जानकारी प्रत्येक जन तक पहुंचाने के लिए बदलाव जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान आप की नीतियों एवं दिल्ली व पंजाब में आप शासनकाल में हुए विकास कार्यो की जानकारी भी नागरिकों तक पहुंचाई जा रही है।

भाजपा के कुशासन से आजादी दिलाने के लिए आप ही है एकमात्र विकल्प: धनराज कुंडू

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष धनराज कुंडू ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से तंग आ चुके है, क्योंकि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार पनपा है, बेरोजगारी व महंगाई बढ़ी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी से बुरी तरह से दुखी हो चुकी है तथा परिवर्तन की तलाश कर रहे हैं, जिसके लिए अब आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है, जो जनता को कुशासन से आजादी दिलाकर सुशासन की ओर बढ़ा सकता है। उन्होंने बताया कि 28 जून को रानिला ब्लॉक कार्यालय पर ब्लॉक के सभी ग्राम प्रभारियों की मीटिंग आयोजित होंगी तथा उन्हे आगामी चुनाव बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र साहू, राज सिंह संगवान, जयपाल संगवान, रणजीत सिंह, जोंटी रानिला सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :https://www.aajsamaaj.com/charkhidadri-news-allotment-letters-were-distributed-under-chief-minister-urban-housing-scheme/