- सजगता से ही आपातकालीन दौर में एक दूसरे की मदद संभव
(CharkhiDadri News) बाढड़ा। गांव डांडमा स्कूल में जिला उपायुक्त एवं प्रधान जिला रैड क्रास सोसायटी राहुल नरवाल के कुशल मार्गदर्शन एवं सचिव बलवान सिंह की देख रेख में मानव हित में जीवन दायिनीप्राथमिक चिकित्सा एवं सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को अनेक महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की गई।
सडक़ सुरक्षा के नियमों के बारे में बच्चों को जागरूक किया
राजकीय माध्यमिक विद्यालय डांडमा में आयोजित एकदिवसीय कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला रैड क्रास सोसायटी चरखी दादरी से फस्र्ट एड प्रवक्ता चंद्रशेखर ने सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा के बारे में स्कूली बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सडक़ सुरक्षा के नियमों के बारे में बच्चों को जागरूक किया। फस्र्ट एड प्रवक्ता अनूप सिंह ने फस्र्ट एड से संबंधित जानकारी दी।
घायल व्यक्ति को यदि खून बह रहा है तो डायरेक्ट प्रेशर से खून को रोक सकते हैं और फ्रैक्चर हो तो उसकी मूवमेंट्स को रोक कर फ्रैक्चर को बढऩे से रोक सकते हैं व दर्द को भी कम किया जा सकता है। बच्चों को किस प्रकार से दुर्घटना में बेहोश हुए व्यक्ति को सीपीआर देना चाहिए ताकि किसी भी दुर्घटना के शिकार हुए व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। रैड क्रास सोसायटी की टीम के सदस्य जितेन्द्र डांडमा ने बताया कि इस शिविर में स्कूल स्टाफ ने बहुत सहयोग किया। इस अवसर पर मुख्याध्यापक सुखबीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह, सुखवीर सिंह, वेदप्रकाश मास्टर, जयभगवान, सुरेश कुमार, दिलबाग सिंह, सुनिल कुमार, जितेन्द्र डांडमा, राजेश रंगा इत्यादि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : CharkhiDadri News : मुर्राह नस्ल का झोटा राज्य स्तर पर रहा द्वितीय, ग्रामीणों ने जुलूस निकाल कर किया अभिनंदन