(CharkhiDadri News) चरखी दादरी। पिछले 72 साल के चुनावी इतिहास में दादरी हलके में 2,000 से कम वोटों के अंतर की सातवीं और बाढड़ा हलके में 8,000 से कम वोटों के अंतर की यह दसवीं जीत है। इस बार दोनों ही हलकों में भाजपा प्रत्याशी विजयी बने हैं। अगर दादरी हलके में पहले हुए 13 चुनावों की स्थिति देखें तो 1967 के चुनाव में विजेता और निकटतम प्रतिद्वंद्वी के बीच 1382 मतों अंतर रहा था। साल 1991 के चुनाव में मात्र 80 मतों का अंतर रहा। इसके बाद साल 2000 में 777, 2005 में 1290, 2009 में 145 व 2014 में 1,610 मतों का अंतर विजेता प्रत्याशी और निकटतम प्रतिद्वंद्वी के बीच रहा।

इस बार जीत का अंतर 1957 का रहा। दो हजार से कम के अंतर की यह सातवीं जीत है। वहीं, बाढड़ा हलके की बात करें तो पिछले 13 चुनावों में से 9 में जीत-हार का अंतर 8,000 वोटों से कम रहा है। हलके में हुए वर्ष 1967 के पहले विधानसभा चुनाव में विजेता व उप विजेता के बीच 5,378 मतों का अंतर रहा था। साल 1972 व 2000 में दो बार 6 हजार से कम का अंतर रहा। इसके अलावा साल 1968 में 2712, 1977 में 1,802, 1982 में 1,097, 1987 में 4856, 2009 में 709 व 2014 में 5,006 मतों का अंतर रहा था। इस बार उमेद पातुवास 7585 वोटों से जीते हैं।

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News : गुरुग्राम पुलिस फर्जी, नकली नंबर प्लेट की सॉफ्टवेयर से कर रही है पहचान