Charkhi dadri News : सैन समाज का समाज में महत्वपूर्ण स्थान: महादेव बलाली

0
74
Important place of San community in society: Mahadev Balali
गांव झोझूकलां व मंदौला में सैन समाज को सम्मानित करते समाजसेवी महादेव बलाली।

(Charkhi dadri News) बाढड़ा। सैन समाज का समाज में महत्वपूर्ण स्थान है। यह बात समाज सेवी महादेव बलाली ने झोझू कलां और मंदौला में सैन समाज जो शैलून का कार्य करते हैं उन्हें शैलून किट भेंट कर सम्मानित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नाई जाति, जो उत्तरी भारत में व्यापक रूप से फैली हुई है। पेशे की घुमक्कड़ प्रकृति के कारण, जिसमें संरक्षकों के घर जाना आवश्यक है। नाई गांव के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, समाचार फैलाता है और मंगनी कार्य भी करवाता है। कुछ जातियां अपनें घरेलू अनुष्ठानों में नाई को महत्त्वपूर्ण भूमिका में रखते हुए सभी जिम्मेवारी सौंपती हैं। महादेव बलाली ने सैन समाज को संबोधित करते हुए कहा कि नाई जो कटिंग का कार्य करते हैं जिससे व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार आता है और व्यक्ति को नई ऊर्जा मिलती है । नाई जाति गांव समाज में अनेक महत्वपूर्ण जिम्मेवारियों को निभाने का कार्य करती है।

समाज में सैन समाज को समझदार जातियों में गिना जाता है। सैन समाज झोझू के अध्यक्ष प्रदीप ऊर्फ रंगा ने इस अवसर पर महादेव बलाली का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार का सम्मान पाकर दिल को  खुशी मिलती है और कार्य को और थी जिम्मेदारी से करने का साहस व प्रेरणा मिलती है। इससे पहले इस प्रकार का सम्मान हमारे समाज को इस क्षेत्र में नही मिला था। इस प्रकार हमारे घर आकर महादेव ने हमारे समाज को सम्मानित किया, जिसके लिए हम उनका आभार प्रकट करते हैं । इस अवसर पर रामावतार, प्रदीप झोझू, कृष्ण बलाली, मोटू , पवन गोकुल, राकेश बादल, पवन, राहुल मैहड़ा, मोनू , दीपक , विनोद , संजू , लवली झिल्लर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के प्रियांशु ने जीता गोल्ड

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान शेड्यूल में किया बदलाव : डीसी

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत