Charkhi Dadri : नृपेन्द्र मांढी ने कार्यालय का उद्घाटन कर कांग्रेस सरकार लाने की अपील की

0
173
Nripendra Mandhi inaugurated the office and appealed to bring back the Congress government
कस्बे में कार्यालय उद्घाटन पर हवन यज्ञ करते पूर्व विधायक नृपेन्द्र मांढी तथा व्यापारियों से मुलाकात के दौरान कांग्रेस पार्टी के लिए अपील करते हुए।

(Charkhi Dadri ) बाढड़ा। कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक नृपेन्द्र मांढी ने कस्बे के दादरी रोड़ पर पार्टी जनसंपर्क अभियान के तहत नए कार्यालय पर हवन यज्ञ कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के आमजन से कांग्रेस को सत्ता में लाने का आह्वान किया।

पूर्व विधायक नृपेन्द्र मांढी ने हवन यज्ञ में आहुति डालकर कस्बे के मुख्य क्रांतिकारी चौक पर शहीदों को नमन किया तथा कहा कि अतरसिंह मांढी व इस परिवार का राजनैतिक नहीं बल्कि दिलों का लगाव है और जनता ने जब जब उनके परिवार को अवसर दिया तो उन्होंने जनसेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। भाजपा सरकार की गलत नीतियों से जनता पूरी तरह तंग आ चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन का बना चुकी है। लोकसभा चुनाव में मिले सहयोग, समर्थन के कारण भाजपा सरकार बौखला गई है और बार बार ईडी सीबीआई से कांग्रेसी नेताओं को प्रताडि़त कर रही है लेकिन जनता सब जानती है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता आज महंगाई, भुखमरी, भ्रष्टाचार से परेशान है और कांग्रेस में अपना भविष्य तलाश रही है।

प्रदेश की जनता भाजपा से पूरी तरह नाराज हो चुकी

उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में किसानों को बिजली पानी, ट्यूबवैल कनेक्षन व फसलों के उचित भाव के लिए दर दर भटक रहा है वहीं प्रदेश की भर्ती एजेंसी केवल दिखावे की रह गई है और युवाओं को एक ही पद के लिए बार बार परीक्षा देनी पड़ रही है। प्रदेश में गुंडागर्दी चरम पर है और आए दिन हत्या, लूटमार व व्यापारियों को दिनदहाड़े जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिससे अराजकता का माहौल बना हुआ है। सरकारी सुविधाओं के वितरण में शर्ते थोपकर गरीब परिवारों के मुह से निवाला छिनने का प्रयास चल रहा है जो न्यायसंगत नहीं है। प्रदेश की जनता भाजपा से पूरी तरह नाराज हो चुकी है ओर कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है। आज चारों तरफ परिवर्तन की लहर चल रही है और कांग्रेस सरकार में सभी वर्गो का कल्याण होगा।

विकास और निवेश के मामले में हरियाणा को फिर से नंबर वन बनाया जाएगा

उन्होंने कहा कि जिस तरह से जन संपर्क के दौरान लोगों का रुझान देखने को मिला है उससे साफ हो गया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनविरोधी हरियाणा सरकार की विदाई तय है और कांग्रेस पार्टी बड़ी जीत हासिल कर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि जन संपर्क अभियान में दुकानदारों, व्यापारियों और रेहड़ीवालों के साथ खुलकर कांग्रेस पार्टी के संकल्प पत्र को लेकर चर्चा हुई और उन्हें बताया गया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर जन विरोधी पोर्टलों से ना केवल निजात दिलाई जाएगी बल्कि इंस्पेक्टरी राज से मुक्ति भी मिलेगी। जीएसटी का सरलीकरण होगा। उन्होंने कहा कि विकास और निवेश के मामले में हरियाणा को फिर से नंबर वन बनाया जाएगा ताकि काम- धंधे तेजी से बढ़ें और रोजगार के अधिक अवसर मिलें। उन्होंने कहा कि पच्चीस लाख तक का इलाज मुफ्त करवाया जाएगा और विश्वस्तरीय शिक्षा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा को अपराध मुक्त करेगी और लोगों में सुरक्षा की भावना होगी। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन छेलूराम भोपाली, सरपंच राज चंदेनी, रामसिंह गोपी, पूर्व जिला पार्षद अनिल बाढड़ा, सरपंच बलवान कारी, बीडीसी अनिल बेरला, ज्ञानवीर सरपंच सिरसली, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुंदरपाल, मुन्ना हुई, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र दगड़ौली, जागेराम मांढी, सूबेदार जागेराम कादमा, पूर्व सरपंच सुरेश डालावास, भाकियू नेता हरपाल भांडवा, डा. मांगरेाम काकड़ौली, ओमबीर रुदड़ौल, सरपंच सुनील हड़ौदी, जोगेन्द्र झोझू, बलजीत हंसावास कलां, पारस काकड़ौली, मा. नंदलाल पंचगावां, सरपंच दीपक टोडी, सरपंच मनोज मांढी, महेन्द्र पंचगावां, ईश्वर ठेकेदार कादमा, दिनेश सरपंच हंसावास इत्यादि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : आज से शुरू होगा सावन माह, शिवभक्तों के लिए इस बार सावन माह बेहद खास

 यह भी पढ़ें: Jind News : कला के क्षेत्र में अपार संभावनाएं : बलबीर सिंह

 यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति ने मनाया गुरु पर्व