Charkhi Dadri News : खंड शिक्षा अधिकारी ने कारी दास स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला का अवलोकन किया

0
91
The Block Education Officer visited the Government Primary School located at Kari Das
बच्चों से जानकारी लेते खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कारी दास स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में कक्षा तत्परता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आज खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण ने सीआरपी गतिविधियों का अवलोकन किया और बच्चों के साथ पौधारोपण किया।

इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण विद्यालय में कक्षा तत्परता के तहत आयोजित की जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। अधिकारी जलकरण ने स्वयं नन्हें मुन्नों द्वारा किए जा रहे कामों का अवलोकन किया। उनके सवालों का जवाब दिया व उन्हें प्रेरित किया कि जीवन में शिक्षा के साथ साथ अपने अंतर में छुपे हुए हुनर को तराशना भी अत्यंत आवश्यक है जिससे कि उनके सामने भविष्य निर्माण के लिए अनेक संभवानएं व मार्ग हमेशा उपलब्ध रहे।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि बलजीत फौगाट, पंच बजरंग, सुंदर सिंह, नरेश कुमार, सतबीर आदि उपस्थित थे।

Charkhi Dadri News : माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने रक्तदान व मेडिकल कैंप लगाए