• बच्चों को स्टेशनरी वितरित कर मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। आजाद हिंद फौज के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती वीरवार को रीति संगम जनकल्याण समिति की प्रदेशाध्यक्ष इंदु परमार ने स्लम एरिया में बच्चों को स्टेशनरी वितरित कर मनाई। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को स्टेशनरी वितरित कर उन्हे शिक्षा के महत्व से अवगत करवाया तथा उनके अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को शिक्षित बनाए, ताकि वे राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे सकें।

इस मौके पर इंदु परमार ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को जागरूक करने का काम किया। ऐसे में उनकी जयंती पर बच्चों को स्टेशनरी वितरित कर शिक्षा के महत्व का एहसास कराना भविष्य में एक सशक्त राष्ट्र की नींव रखने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि देश के महापुरूषों ने हमेशा शिक्षा के प्रसार-प्रसार पर जोर दिया, ऐसे में शिक्षित बनाने में अपनी भूमिका अदा करना ही महापुरूषों को सच्ची श्रद्धांजलि है। इंदु परमार ने कहा कि महापुरूषों की याद में बच्चों को स्टेशनरी वितरित करना न केवल समाज के प्रति सेवा का प्रतीक है, बल्कि यह इस दिन के महत्व को और अधिक प्रासंगिक बनाता है। इस मौके पर उनके साथ उषा दहिया भी मौजूद रही।

Charkhi Dadri News : बाढड़ा में धर्मसेना ने धूमधाम से नेताजी जयंती मनाई