Charkhi Dadri News : युवा जनहित ट्रस्ट द्वारा बाढड़़ा बस स्टैंड व हंसावास मंदिर परिसर में व्यापक स्तर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

0
117
Yuva Janhit Trust gave the message of environmental protection by planting trees on a large scale in Badhra Bus Stand and Hansawas Temple premises.
पौधारोपण करते युवा जनहित ट्रस्ट के पदाधिकारी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। युवा जनहित ट्रस्ट सदस्यों द्वारा शुक्रवार को बाढड़़ा बस स्टैंड व हंसावास खुर्द के धर्मदास मंदिर परिसर में व्यापक स्तर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। युवा जनहित ट्रस्ट उपाध्यक्ष मोहित फोगाट की अगुवाई में चलाए गए इस अभियान के तहत बाढड़़ा बस स्टैंड पर बस स्टैंड प्रभारी हरेंद्र सिंह व धर्मदास मंदिर में महंत कंवर सिंह की मौजूदगी में फलदार व छायादार पौधे रोपित किए और इन पौधों को पेड़ बनाने का संकल्प लिया।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ट्रस्ट के सदस्य अशोक वर्मा, संजय शर्मा, रामपाल जांगड़ा, अजय टोनी, हरकेश ठेकेदार, विजयपाल पूनिया, सज्जन जांगड़ा, जगदीश जांगड़ा, अमित सेठ बेरला, संजीत काकड़ौली, मनीष फौजी बडेसरा, रामनिवास शर्मा मांढी, बलबीर सिंह नांधा, सन्नी कुमार, धर्मेंद्र सोनू बरगद, नीम, पीपल, जामुन, गुड़हल आदि अलग-अलग प्रजाति के 210 पौधे लेकर पहले बाढड़़ा बस स्टैंड पहुंचे। जहां बस स्टैंड प्रभारी हरेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर बस स्टैंड परिसर में पौधे लगाए। उसके बाद टीम सदस्य हंसावास खुर्द के धर्मदास मंदिर परिसर में पहुंचे जहां महंत कंवर सिंह व धनसिंह के साथ मंदिर परिसर में खाली पड़ी जगह पर पौधारोपण किया।

मोहित फोगाट ने कहा कि बढ़ती आबादी के साथ लगातार पेड़ों की, की जा रही है कटाई

इस दौरान समाज सेवी पिंटू झोझू कलां भी वहां पहुंचे और पौधारोपण में सहयोग किया। वहीं इस दौरान ग्रामीणों को भी पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर युवा जनहित ट्रस्ट उपाध्यक्ष मोहित फोगाट ने कहा कि बढ़ती आबादी के साथ लगातार पेड़ों की कटाई की जा रही है। जिसके चलते साल दर साल गर्मी बढ़ती जा रही है। बीते दिनों क्षेत्र के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा और पारा 50 डिग्री सेल्सियस के समीप पहुंच गया था। उन्होंने कहा कि यदि अब भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में और भी विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा।

पौधारोपण के जरिए प्रकृति का बनाए रखा जा सकता है संतुलन

इसलिए समय रहते पर्यावरण संरक्षण की ओर ध्यान देना होगा। क्योंकि पौधारोपण इन सब का एकमात्र उपाय है। पौधारोपण के जरिए प्रकृति का संतुलन बनाए रखा जा सकता है जो मानव जीवन के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सभी टीम सदस्यों ने शपथ ली है कि जो पौधे लगाए हैं उनको पेड़ बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

वहीं बस स्टैंड प्रभारी हरेंद्र सिंह व महंत कंवर सिंह ने कहा कि वर्तमान में पौधारोपण के लिए सबसे उपयुक्त समय है। उन्होंने युवा जनहित ट्रस्ट की इस मुहिम को सराहनीय बताया और आमजन से अपील की है कि इस मानसून सीजन जहां भी अवसर मिले कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए।