Charkhi Dadri News : जोतराम धाम पर आयोजित रक्तदान शिविर में उमड़े युवा

0
144
Youth gathered in blood donation camp organized at Jotram Dham
जीतपूरा के जोतराम धाम पर आयोजित रक्तदान शिविर में क्षेत्र के युवाओं को स्मृति चिन्ह भेंट करते मुख्यातिथि केन्द्रिय सहकारी बैंक भिवानी के चेयरमैन सुधीर चांदवास।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव जीतपूरा के जोतराम धाम पर आयोजित रक्तदान शिविर में क्षेत्र के युवाओं ने बढचढकर भागीदारी की तथा 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया। रक्तादाताओं को मुख्यातिथि धर्मसेना प्रदेशाध्यक्ष बलवान आर्य व दी केन्द्रिय सहकारी बैंक भिवानी के चेयरमैन सुधीर चांदवास ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

जोतराम धाम जीतपूरा के महंत भगत सत्यवान के सानिध्य में आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि केन्द्रिय सहकारी बैंक भिवानी के चेयरमैन सुधीर चांदवास ने कहा कि किसी के जीवन की रक्षा करने से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। रक्तदान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका किसी फैक्ट्री में निर्माण नहीं हो सकता। आकस्मिक रूप हुई दुर्घटना में घायल और गंभीर रूप से पीडि़तों का जीवन बचाने के लिए दान किया गया रक्त ही काम आता है। अत: हमें रक्तदान के तत्पर रहना चाहिए।

रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे आत्म संतुष्टि मिलती है

उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे आत्म संतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं। अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। ने कहा कि रक्तदान कर हम अपने किसी परिचित ही नहीं बल्कि अनजान आदमी को भी आपातकालीन दौर में मदद कर उसकी जान बचा सकते हैं।

उन्होंने सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए उनके सराहनीय योगदान के लिए बधाई दी। रक्तदान शिविर में सरपंच प्रतिनिधि महिपाल सिंह, ओमबीर, बीडीसी नरेश कुमार, मिडिया प्रभारी महेन्द्र शर्मा, रविंद्र कोच भांडवा, प्रदेश सचिव ओमप्रकाश लाड, दिनेश यादव, पंकज शर्मा, दिनेश थानेदार, प्रदीप बाढड़ा, नरेश कुमार, अजय इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : कादमा में एनएसएस शिविर शुरु