Charkhi Dadri News: चरखी दादरी। सीआईए स्टाफ की टीम ने अवैध हथियार सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद कर उसे बुधवार को अदालत में पेश किया। वहां से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

इस बारे में जिला पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम सीआईए में नियुक्त हवलदार अमित की टीम को सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार लिए हुए दादरी बाढड़ा रोड नहर पुलिया गांव हुई पर कहीं जाने के लिए खड़ा है। अगर तुरन्त रेड की जाए तो वह अवैध हथियार सहित काबू आ सकता है। इस पर पुलिस टीम द्वारा सूचना की महत्वता को देखते हुए बताए हुए स्थान पर रेड करके एक व्यक्ति को अवैध हथियार सहित काबू किया गया।

एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया (Charkhi Dadri News)

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान अनूप उर्फ देवा निवासी हालुवास जिला भिवानी के रूप में हुई है। जांच इकाई द्वारा नियमानुसार तलाशी लेने पर आरोपी से एक देसी पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद किए गए। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बाढड़ा में शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर बुधवार को उसे अदालत में पेश करने के बाद एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News: हड़ौदी स्कूल में यूथ एंड इको क्लब ने पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News: समाधान शिविर में उपायुक्त ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News: कारी धारणी स्कूल में समर कैंप आयोजित

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News: उपायुक्त ने किया शहर का औचक निरीक्षण