Charkhi Dadri News युवा ही देश व समाज की रीढ होते है: राजबाला

0
103
Youth are the backbone of the country and society: Rajbala
महिलाओं से मिलती भाजपा प्रदेश महिला कार्यकारी सदस्य एवं जिला प्रभारी एडवोकेट राजबाला श्योराण।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। सही मायनों में कहा जाए कि किसी भी समाज, देश व प्रदेश के युवा ही उसके रीढ होते हैं। युवाओं को यह यकीन दिलाना किसी भी सरकार का सबसे बडा दायितव होता है कि उसे योग्यता के अनुसार हर क्षेत्र में अवसर प्रदान किए जाएंगे। उनकी योग्यता के आधार पर ही उन्हें राजकीय सेवा में जाने का अवसर मिलेगा तो इस पूर पूरी तरह से केवल खरी बीजेपी सरकार ही उतरी है।

यह बात भाजपा प्रदेश महिला कार्यकारी सदस्य एवं जिला चरखी दादरी प्रभारी एडवोकेट राजबाला श्योराण ने कही। वो इन दिनों अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पूरे विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण, कस्बाई व शहरी क्षेत्रो में पहुंच कर ग्रामीणों से सीधे संवाद कर रही है और उन्हें सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाते हुए अधिक से अधिक इनका लाभ लेने के लिए आहवान कर रही हे।

इसी कडी में आज वो बाढडा विधानसभा के श्यामकलां गांव में पहुंची। यहा उन्होंने व उनकी टीम द्वारा डोर टू डोर व जन सभाओं के माध्यम से ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। इस दौरान मौजिज ग्रामीणों द्वारा उनका स्वागत किया गया व पगडी पहनाते हुए आशीवार्द दिया। राजबाला श्योराण ने कहा कि क्षेत्र के लोग किसी के बहकावे में न आए, बल्कि अपने आसपास उन परिवारों से मिले जिन्हें की प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का सीधा लाभ मिला है। विशेष तौर पर गरीबों व जरूरतमंदों के लिए आज तक इतनी सुविधाएं किसी सरकार ने उपलब्ध नहीं करवाई है जितना काम अकेली भारतीय जनता पार्टी कर चुकी है।