Charkhi Dadri News : युवा नशे के चंगुल में फंसकर खुद को व अपने परिवार को बर्बाद कर रहे हैं: एसपी

0
99
Youth are ruining themselves and their families by falling prey to drugs: SP
हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत बच्चों को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक करती एसपी पूजा वशिष्ठ।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत चरखी दादरी जिला पुलिस द्वारा युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसके तहत चरखी दादरी पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नियमित अंतराल पर जिले में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम, मित्रता मैच, सेमीनार इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज गांव मिसरी स्थित आरपीएस स्कूल में हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। स्कूल में पहुंचने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदया का स्वागत किया गया।

आजकल युवा नशे के चंगुल में फंसकर खुद को व अपने परिवार को बर्बाद कर रहे 

कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों, अभिभावकों व स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए दादरी जिला पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने कहा कि आजकल युवा नशे के चंगुल में फंसकर खुद को व अपने परिवार को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशा किसी भी प्रकार का हो, वह हमारे शरीर के साथ-साथ हमारी सामाजिक छवि को भी खराब करता है। इसलिए हमें हमेशा नशे से दूर रहना चाहिए। इसके अलावा हमें हमारे आसपास व परिवार के लोगों का भी ध्यान रखना चाहिए कि वे नशे के चंगुल में ना फंसे। एसपी पूजा वशिष्ठ ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशे के चंगुल में फंस गया है तो उसे समाज की मुख्यधारा में वापिस लाने के लिए भी सभी को प्रयास करने चाहिए। इस कार्य में पुलिस विभाग की सहायता भी ली जा सकती है। हरियाणा पुलिस द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

आरपीएस स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा नशे के दुष्प्रभाव से संबंधित पोस्टर भी बनाए गए

हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत आरपीएस स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा नशे के दुष्प्रभाव से संबंधित पोस्टर भी बनाए गए। एसपी पूजा वशिष्ठ ने सभी पोस्टरों का अवलोकन किया और विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना की। इस दौरान दसवीं कक्षा की छात्रा मनाली, नंदिनी, साक्षी वर्मा, रेखा यादव और 11वीं कक्षा की छात्रा ज्योति द्वारा बनाए गए पोस्टर की सभी ने सराहना की। इस अवसर पर कल्याण निरीक्षक रघुनंदन, यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार, विद्यालय के निदेशक डा. सुधीर जांगड़ा, प्राचार्या संगीता यादव इत्यादि भी उपस्थित रहे।