Charkhi Dadri News : अखंड भारत विकास पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बने योगबीर सांगवान

0
121
Yogbir Sangwan becomes Akhand Bharat Vikas Party state president
अखंड भारत विकास पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष योगबीर सांगवान।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। कुछ माह पहले लोकसभा चुनावों के दौरान भिवानी-महेन्द्रगढ लोकसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपनी दावेदारी पेश कर चुके गांव पांडवान के युवा योगबीर सांगवान को उनके जनसेवी कार्यो के चलते अखण्ड भारत विकास पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष मनोनित किया गया है।

पिछले अनेक सालों से लगातार युवाओ को सामाजिक मुद्दों पर जागरूक करने व क्षेत्र की समस्याओ को लेकर लगतार आवाज उठाने के लिए उन्हें पार्टी द्वारा यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार अवातर सिंह मिगलानी व नेशनल कमेटी द्वारा काफी चर्चा के उपरांत इस पद का दायित्व प्रदान किया गया है।

योगबीर सांगवान ने उन्हें जिम्मेदारी देने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पार्टी संगठन का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय हाई कमान द्वारा उन्हें अपनी प्रदेश स्तरीय कमेटी पदाधिकारी व सदस्यों को चुनने के लिए खुला अवसर व तीन माह का समय दिया गया है। इसी प्रकार जिला स्तरों पर पार्टी को मजबूती देेने के लिए आगामी 6 माह में जिलाध्यक्ष व नगर अध्यक्षों को मनोनित किए जाने की जिम्मेदारी उन्हें दे दी गई है। उन्होने कहा कि मै पार्टी की विचाराधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करूंगा व पार्टी को मजबूत करने का काम भी करूंगा।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : रामलीला में हनुमान को जामवंत द्वारा शक्तियों की याद दिलाना, विभिषण से भेंट और लंका दहन का किया मंचन