(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन चरखी दादरी के तत्वावधान में आज जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन कैप्टन जिले सिंह एकेडमी चरखी दादरी में एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वामी सच्चिदानंद की अध्यक्षता में किया गया। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी मनीषा सांगवान के पिता खजान सिंह रहे।एसोसिएशन सचिव सुरेंद्र आर्य ने बताया कि संगठन के राज्य अध्यक्ष एवं हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर जयदीप के निर्देश अनुसार चरखी दादरी की जिला स्तरीय प्रतियोगिता कप्तान जिला सिंह एकेडमी के परिसर में आयोजित की गई जिसमें पूरे जिले से लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
विभिन्न समूह में सर्वप्रथम लड़कियों के सब जूनियर वर्ग 10 से 14 वर्ष में हिमांशी सुपुत्री योगेंद्र प्रथम, पूर्वी सुपुत्री सुरेंद्र द्वितीय, प्रीति सुपुत्री रमेश कुमार तृतीय, जूनियर वर्ग 14 से 18 में प्रथम भावना सुपुत्री धर्मवीर, द्वितीय रीषिका सुपुत्री सुरेंद्र, सीनियर समूह से 18 से 25 आयु वर्ग में प्रथम बबली सुपुत्री करणसिंह, मास्टर कैटेगरी में 18 से 35 में प्रथम प्रतिभा, 45 से 55 आयु वर्ग में प्रथम सुदेश देवी एवम् लडक़ों के सब जूनियर वर्ग 10 से 14 वर्ष में प्रथम सचिन शर्मा सुपुत्र रोहतास, द्वितीय देवराज सुपुत्र अजीतसिंह, तृतीय दीपक सुपुत्र प्रदीप, जूनियर वर्ग 14 से 18 में प्रथम दीपांशु सुपुत्र विनोद कुमार, द्वितीय रौनक सुपुत्र रविन्द्र, तृतीय नवनीत सुपुत्र सुरेंद्र, सीनियर समूह से 18 से 25 आयु वर्ग में प्रथम विकास सुपुत्र मामनराम, द्वितीय सत्यदेव, तृतीय अमनदीप, मास्टर कैटेगरी में 25 से 35 में प्रथम रविंद्र, द्वितीय जितेंद्र, 35 से 45 आयु वर्ग में प्रथम दिनेश कुमार, द्वितीय जोगेंद्र, तृतीय योगेश व 45 से 55 आयु वर्ग में प्रथम सत्यवान सांगवान, द्वितीय बिशन सिंह आर्य व तृतीय सुरेंद्र आर्य जिनका चयन राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के लिए किया गया।
जिला योग एसोसिएशन अध्यक्ष स्वामी सच्चिदानंद, सचिव सुरेंद्र आर्य, उपाध्यक्ष बिशन सिंह आर्य, प्रवीण योगी बेरला, तकनीकी सचिव आचार्य प्रवीन योगी, कोषाध्यक्ष मास्टर सुनील तिवाला, आयोजन सचिव जितेंद्र, मंच संचालक विकास राणा, प्रतिभा आदि ने विजेताओं को मेडल एवम् प्रमाण पत्र के साथ साथ समस्त प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन की तरफ से कैप्टन जिले सिंह अकादमी के निदेशक जयपाल सांगवान, सह निदेशक राजपाल सांगवान के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित स्टाफ को भी आयोजन को सफल बनाने के लिए सम्मानित किया गया। हरियाणा योग आयोग की तरफ से मुख्य ऑब्जर्वर की भूमिका में सुरेश कोच भिवानी रहे। इस अवसर पर योगेश अटेला, प्रवीण योगी, बिशन सिंह, सुनील, जितेंद्र माई कलां, सत्यवान, सुरेंद्र जांगड़ा आदि की भी उपस्थिति रही।