Charkhi Dadri News : हुई में योग चिकित्सा शिविर का हवन यज्ञ में मंत्रोच्चारण के साथ समापन

0
138
Yoga therapy camp in Hui ends with chanting of mantras in Havan Yagya.
गांव हुई में योग शिविर में प्रथम रहे साधकों को सम्मानित करते चेयरमैन प्रतिनिधि आनंद फौजी। योग करते साधक।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव हुई के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में 34 वां पाक्षिक योग चिकित्सा शिविर का समापन योगाचार्य राजनाथ योगी के नेतृत्व हवन-यज्ञ में मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। हवन यज्ञ में अनेक लोगों ने आहुति डाली तथा भंडारे में प्रसाद्व चखा।

कार्यक्रम में पंचायत समिति चेयरमैन प्रतिनिधि आनंद फौजी, समाजसेवी रविंद्र हुई आदि ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने कहा कि योग व हवन से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है तथा मन को आत्मिक शक्ति मिलती है। योग में बड़ी से बड़ी बिमारी का इलाज संभव है इसलिए एैसे कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए तथा योग को अपनी दिनचर्या का बनाना चाहिए। कार्यक्रम में शिविर में भाग लेने वालों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रवीण योगी, मित्र सेन योगी, सरपंच कुलदीप सिंह इत्यादि मौजूद थे।