Charkhi Dadri News : अवैध निर्माणों पर चला पीला पंजा

0
136
Yellow claw on illegal constructions
अवैध निर्माणों पर पीला पंजा।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी । नगर योजनाकार विभाग ने शुक्रवार को दादरी शहर के नियंत्रित क्षेत्र में अवैध कालोनी/निर्माणों को गिराया गया। डयूटी मजिस्टेऊट मनीष कुमार, सहायक कृषि अभियंता अधिकारी, दादरी व प्रदीप, हेड कांस्टेबल व कुलदीप, हेड कांस्टेबल, एंफोर्समेंट टीम के सहयोग से कार्यवाही को सफलतापूर्वक अमल में लाया गया। जिला नगर योजनाकार, विभाग द्वारा जिला चरखी दादरी के राजस्व क्षेत्र में दादरी-लोहारू रोड पर लगभग एक एकड में बनी अवैध कालोनी में 15 डी0पी0सी के अवैध निर्माण को तोडा गया।

जिला नगर योजनाकार नीलम शर्मा ने जिला के सभी नागरिकों से अपील की है कि कोई भी अवैध कॉलोनियों में प्रोपर्टी डीलरों के बहकावे में आकर प्लाट न खरीदें तथा अनुसूचित सडक़ों एवं बाई पास की वर्जित पट्टी में किसी भी तरह का निर्माण न करें और नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण करने से पूर्व विभाग से अनुमति लेना सुनिश्चित करें। अवैध निर्माणकर्ताओं के खिलाफ विभागीय कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जाएगी। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सभी कार्य दिवस पर जिला नगर योजनाकार कार्यालय, चरखी दादरी में संपर्क कर सकते हैं।