(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कस्बा झोझू कलां में एस एम ओ टीकाराम की अगुवाई में निरंतर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी विषयों के प्रति जागरूक किया जा रहा है व उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कडी में आज विश्व दृष्टि दिवस अवसर पर डॉ. राहुल सांगवान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों, रोगियों और झोझू कलां के ग्रामीणों को नेत्र दान और नेत्र स्वास्थ्य के महत्व और आवश्यकता के बारे में शिक्षित और सूचित किया।
बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों को आंखों के स्वास्थ्य और आंखों की बीमारियों के बारे में जागरूक होना चाहिए
उन्होनें बताया कि नेत्र दान को बढ़ावा देने और नेत्र स्वास्थ्य और बीमारियों के बारे में जानकारी देने के लिए हर साल अक्टूबर के दूसरे गुरुवार को विश्व दृष्टि दिवस मनाया जाता है। इस बार विश्व दृष्टि दिवस 2024 का विषय बच्चे,अपनी आँखों से प्यार करें है। बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों को आंखों के स्वास्थ्य और आंखों की बीमारियों के बारे में जागरूक होना चाहिए।जब उनके बच्चे उनकी दृष्टि और आंखों की अन्य समस्याओं के बारे में शिकायत करते हैं तो उन्हें तत्काल कदम उठाना चाहिए, इन समस्याओं को हल्के में नहीं लेना चाहिए अन्यथा कभी-कभी छोटी-मोटी बीमारियां पूरे परिवार को प्रभावित कर सकती हैं। अभिभावकों को अपने बच्चो के साथ समय बिताना चाहिए और कम से कम एक घंटा बच्चो को शारीरिक खेलकूद में व्यस्त करना चाहिए।
उन्होंने समझाया कि आजकल मां-बाप अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण बच्चो को फ़ोन देखना व टीवी का सहारा लेते है जो बच्चो की आखों के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी बहुत बुरा असर डालते है। इस अवसर पर डॉ. राहुल सांगवान एवं मास्टर संजय कुमार ने राजकीय महिला का दौरा किया और छात्राओं और शिक्षक कर्मचारियों को नेत्र स्वास्थ्य और नेत्र दान के बारे में जानकारी दी।