Charkhi Dadri News : विश्व रिकॉर्डधारी स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह को योग गुरू स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

0
105
Charkhi Dadri -News World record holder steel man wrestler Bijendra Singh honored by yoga guru Swami Ramdev
स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह को सम्मानित करते योग गुरू स्वामी रामदेव।
  • पहलवन बिजेंद्र सिंह द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत किए जा रहे शक्ति प्रदर्शनों से प्रभावित हुए स्वामी रामेदव

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। नशा मुक्त भारत के स्वप्र को साकार करने के लिए अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष एवं विश्व रिकॉर्डधारी स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह द्वारा 100 शक्ति प्रदर्शन का अभियान चलाया हुआ है। जिनके अभियान की हर जगह प्रशंसा होती है। इसी कड़ी में अब पहलवान बिजेंद्र सिंह द्वारा नशा मुक्त भारत के स्वप्र को साकार करने के लिए चलाए जा रहे अभियान से प्रेरित होकर योग गुरू स्वामी रामदेव ने उन्हे योगपीठ हरिद्वार में आमंत्रित किया गया तथा समाजहित में किए जा रहे इस सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य के चलते सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान स्वामी रामदेव पहलवान बिजेंद्र सिंह का प्रोफाईल देखकर दंग रह गए। इस मौके पर पहलवान बिजेंद्र सिंह के साथ भिवानी से पहलवान नक्ष और किरोड़ीमल साथ रहे।

पहलवान बिजेंद्र सिंह को सम्मानित करते हुए योग गुरू स्वामी रामदेव ने कहा कि नशा राष्ट्र के उज्ज्वल एवं स्वर्णिम भविष्य के विनाश का कारक है। ऐसे में इस सामाजिक बुराई का जड़ से खत्म होना बहुत जरूरी है तथा इस दिशा में पहलवान बिजेंद्र सिंह सराहनीय कार्य कर रहे है। जिनका सभी को सहयोग करना चाहिए। योग गुरू स्वामी रामदेव ने कहा कि पहलवान बिजेंद्र सिंह का नशा मुक्त भारत का अभियान समाज में सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने के साथ स्वस्थ, जागरूक और नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

योग गुरू स्वामी रामदेव द्वारा उन्हे एक व दो फरवरी को उनके समक्ष शक्ति प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया है

उनका यह यह प्रयास ना केवल व्यक्तिगत स्तर पर, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी लोगों को प्रभावित कर रहा है, जिनका सकारात्मक परिणाम निकट भविष्य में निश्चित रूप से देखने को मिलेंगे। इस मौके पर विश्व रिकॉर्डधारी स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने योग गुरू स्वामी रामदेव का आभार जताते हुए कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखते हुए नशा मुक्त राष्ट्र का स्वप्र पूरा करना है। पहलवान बिजेंद्र सिंह ने बताया कि योग गुरू स्वामी रामदेव द्वारा उन्हे एक व दो फरवरी को उनके समक्ष शक्ति प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह शक्ति प्रदर्शन अब का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन होगा।

Charkhi Dadri News : चरखी दादरी पुलिस ने सांवड स्कूल में यातायात नियमों बारे बच्चों को जागरुक किया गया