(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। सफलता के लिए जी तोड़ मेहनत करना ही एक मात्र विकल्प है, इसके साथ ही लक्ष्य का निर्धारण कर आगे बढे तो एक न एक दिन अपने गोल व अचीवमेंट को अवश्य आप पा सकते है। इसके अलावा हमारे जीवन मे सबसे पहली शिक्षक माता अगर हमे पढा लिखा कर आगे बढाने के लिए अपन सब कुछ समर्पित कर देती है तो उसके सपने को पूरा करना भी हमारा फर्ज है। इसके लिए भी अवश्य सच्चे दिल से अवश्य प्रयासरत रहना चाहिए।
यह बात बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए पूर्व विद्यार्थी व वर्तमान में हरियाणा सरकार में बतौर चतुर्थ श्रेणी कार्यरत नवीन कौशिक ने कही। उन्होंने अपने संघर्ष व अनुभवों को सांझा करते हुए बताया कि उनकी माता ने जीवन भर उनको आगे बढाने के लिए सहयोग दिया। उनका सपना है कि उनका बेटा जन सेवा को बडे स्तर पर करे, उच्च प्रशासनिक अधिकारी बने व पूरे क्षेत्र व जिले की सेवा अधिक से अधिक कर सके। इसके लिए वो लगातार पिछले समय से प्रयासरत है। इसके चलते वो प्रशसानिक अधिकारी बनने की परीक्षाओं में कई स्तरों पर अपनी योग्यता को भी साबित कर चुके है लेकिन आखिरी पडाव अभी तक पार नहीं कर पाए, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि जीवन में मेहनत करना छोड दे।
नवीन कौशिक ने कहा कि उनका लक्ष्य अपनी माता के सपने को पूरा करने का हमेशा रहेगा, अपने आखिरी मौके तक वो इसके लिए प्रयासरत रहेंगे, अगर प्रशासनिक अधिकारी ना भी बन पाए तो यह संतोष अवश्य रहेगा कि उन्होने कभी मेहनत से जी नहीं चुराया युवा भी इसी को अपने जीवन में धारण करे।उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर वो अपनी रोजमर्रा की आठ से दस घंटे की डयूटी, अन्य आवश्यक कार्यो के साथ साथ आगे बढने के लिए जीतोड मेहनत कर सकते है तो युवाओं के पास तो शिक्षा के लिए काफी समय रहता है, इसे व्यर्थ न गवाएं क्योंकि हो सकता है कि खोया व गया धन किस्मत से दोबारा मिल जाए लेकिन बीता हुआ वक्त कोई नहीं लोटा सकता, इसका सदुपयोग जरूर इसे कई गुणा कीमती बना सकता है।
इस दौरान आयेाजन में पूर्व शिक्षक व वर्तमान में गांव खेडी बूरा के राजकीय विद्यालय में बतौर विज्ञान अध्यापक कार्यरत मास्टर रविंद्र सांगवान बादल ने भी युवाओं को आहवान किया कि जीवन में जीने के मौके हर किसी को मिलते है लेकिन अपने जीवन के सार्थक बनाना ही हर एक का परम लक्ष्य होना चाहिए। इस दौरान सह संचालक जेपी वर्मा, बालकिशन शर्मा, मंजीत मांढी, लक्की, पूजा, अनिता, रानी सहित समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।