Charkhi Dadri News : इनेलो बसपा सम्मेलन के लिए गठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं ने ताकत झौंकी

0
83
Workers of alliance parties showed strength for INLD BSP conference
इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावां की अगुवाई में किसान संगठनों को 11 अगस्त की बाढड़ा रैली को न्यौता देते इनेलो बसपा पदाधिकारी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। इनेलो बसपा द्वारा कल 11 अगस्त को कस्बे की अनाज मंडी में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए हर वर्ग में उत्साह का माहौल बना हुआ है और भीड़ के लिहाज से यह अब तक के सभी कार्यक्रमों का रिकार्ड ध्वस्त करेगी। लोकसभा स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर इनेलो प्रधान महासचिव अभयसिंह चौटाला व बसपा कोआर्डिनेटर आकाश आनंद, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा सहित अनेक वरिष्ठ नेतागण संबोधित करेंगे।

देश व प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से तंग आ चुकी है

यह बात इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावां व बसपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश खोरड़ा ने कस्बे के व्यापारियों व किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को कार्यक्रमा का न्यौता देते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से तंग आ चुकी है। युवाओं को एक एक नौकरी के लिए पांच पांच बार आवेदन करने के बाद भी पांच से दस तक इंतजार करना पड़ रहा है वहीं किसान को सुविधा के नाम पर केवल कोरे आश्वासन मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो बसपा गठबंधन ही जनता को उनके वाजिब हक मुहैया करवाएगी। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी अपने आपको विश्व का सबसे मजबूत नेता व कुशल पीएम मानते हैं लेकिन आज उनके महिला खिलाडिय़ों के साथ जानबूझ कर अन्याय किया जा रहा है।

खेल कमेटी द्वारा खिलाड़ी को मात्र सौ ग्राम व 50 ग्राम वजन अधिक दर्शाकर ओलंपिक जैसे बड़ी खेल स्पर्धाओं के फाईनल मुकाबले से बाहर करना कहां का न्याय है और पीएम नरेन्द्र मोदी व भारतीय ओलंपिक संघ को इसमें सख्त फैसला लेते हुए सारे मामले की जांच करने व आवश्यकता हो तो ओलंपिक खेलों का बहिष्कार का फैसला लेना चाहिए। आज देश के खिलाडिय़ों के साथ बरते जा रहे अन्याय व शोषण पर आज इनेलो सहित सारा राष्ट्र एकजुटता से खड़ा है और विश्व के खेलों को सबसे अधिक आर्थिक मदद देने वाले देश के खिलाडिय़ों के लिए भारत सरकार के मूकदर्शक बनने की बजाए ठोस कदम उठाने की उम्मीद करता है। इनेलो बसपा प्रतिनिध मंडल ने आज मंडी परिसर का दौरा कर कार्यक्रम के लिए टेंट लगाने, पार्किंग सुविधा व पेयजल के लिए अलग अलग पदाधिकारियों की जिम्मेवारी तय की गई है।

11 अगस्त को बाढड़ा अनाजमंडी में लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा

सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए 11 अगस्त को बाढड़ा अनाजमंडी में लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में भागीदारी की अपील की। उनके अलावा पूर्व विधायक रणबीर सिंह मंदौला व नगर सुधार मंडल के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट दरियाव सिंह, बसपा जिला ओमप्रकाश खोरड़ा, कांता श्योराण, इनेलो प्रदेश महासचिव आंनद श्योराण, कार्यालय प्रभारी रामौतार बाढड़ा, प्रदेश महासचिव ऊधमसिंह आर्य, पूर्व चेयरमैन सुरेश मान, बलवान सिंह जीतपूरा, बसपा हलकाध्यक्ष सुभाष नांधा, इनेलो युवा हल्का अध्यक्ष कालू घसोला, इनेलो किसान सैल जिला अध्यक्ष दलबीर, सतबीर, राजेश, बंशी डांडमा, राजेश बाढड़ा आदि मौजूद रहे।